बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपने अजीब फैशन सेंस की वजह से बी-टाउन में पहचाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने ने एक इवेंट में एंट्री की, जहां उन्हें देखकर सभी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर रणवीर की ड्रेस को दीवाली के पटाखों की तरह बताया जा रहा है. वैसे एक्टर की ड्रेस का प्रिंट पटाखों के पैकेट जैसा ही लग रहा था. रणवीर की एंट्री के बाद वहां मौजूद हर शख्स की निगाह एक्टर के आउटफिट पर थी. सिम्बा एक्टर ने लाल,नीले,पीले वाइब्रेंड कलर का कोट-पैंट पहना था.
Ranveer Singh is recognized in B-Town because of his strange fashion sense.