आज की कहानी में वो हीरो...जिसका निभाया एक किरदार, पद्मावती को लेकर उठे विवाद के बीच खड़ा है. 32 साल का ये हीरो वैसे तो अपने हैंडसम लुक और रुमानी अंदाज के लिए जाना जाता है, मगर अलाउद्दीन खिलजी जैसे हमलावर सुल्तान के रूप में क्या गजब ढा रहा है. इस किरदार में रणवीर उसी क्रूरता और विभत्स चेहरे के परदे पर अवतरित होते है, जिसके लिए कुख्यात रहा है खिलजी. पद्मावती को लेकर उठे विवाद में एक वजह ये भी है. आरोप है- रणबीर के साथ खिलजी जैसे खल किरदार को महिमामंडित किया जा रहा है.. कहानी रणवीर सिंह की, जो अपने करियर के 7वें साल में शोहरत का शिखर छू रहे हैं. दिलचस्प ये कि अभी दर्जन भर भी फिल्में नहीं आई रणवीर की, लेकिन बतौर अदाकार कमाल गजब का करते हैं परदे पर. ये दर्शकों के साथ समीक्षक भी मानते हैं. मगर सिनेमा की दुनिया के मायने रणवीर सिंह के लिए बस इतने भर का नहीं. रणवीर की जिंदगी में सिनेमा नए सपनों के साथ पूरा किरदार बदल जाता है. देखें पूरी कहानी...