scorecardresearch
 
Advertisement

मंथन 2017 में पहुंची गोलमाल अगेन की टीम ने मचाया धमाल

मंथन 2017 में पहुंची गोलमाल अगेन की टीम ने मचाया धमाल

आजतक के प्रोग्राम मंथन 2017 में गोलमाल अगेन की टीम पहुंची और वहां आते ही सारे कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी मजेदार बातें शेयर कीं. बॉलीवुड की दीवाली रिलीज फिल्म गोलमाल ने 125 करोड़ रुपये का बिजनेस अभी तक कर लिया है. मंथन में आई परिणति चोपड़ा ने कहा कि मुझे रोहित सर के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा. मेरे करियर की ये सबसे बड़ी हिट है. वहीं तब्बू का कहना है कि मैं इस फिल्म के सभी लोगों के लिए खुश हूं. मेरे लिए भी सबसे बड़ी हिट. फिल्म में काम करना सबसे बड़ा रिवॉर्ड था.रोहित की 7वीं फिल्म जो 100 करोड़ का बिजनेस किया.

Advertisement
Advertisement