सुरों की मलिका और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. लता के निधन की खबर के आने के बाद उनके परिवार सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. बॉलीवुड सेलेब्स लगातार लता मंगेशकर को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और शोक जाता रहे हैं. प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ लता मंगेशकर की पुरानी तस्वीर को शेयर कर उन्हें अलविदा कहा है. वहीं बोनी के भाई और एक्टर अनिल कपूर ने कहा कि लता दीदी के जाने से उनका दिल टूट गया है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने आजतक के साथ खास बातचीत में लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया. तरण आदर्श ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि लता मंगेशकर को गाते देखा है. देखें ये वीडियो.
Legendary singer Lata Mangeshkar passed away at 92 years of age today. She was admitted to Mumbai’s Breach Candy Hospital on January 8 after she tested positive for Covid-19. She was under treatment in the Intensive Care Unit (ICU) over the past couple of weeks. Film critic Taran Adarsh condoled the death of Lata Mangeshkar in a special conversation with Aaj Tak. Taran Adarsh said that I am fortunate to have seen Lata Mangeshkar singing. Watch this video.