scorecardresearch
 
Advertisement

जब दो कलाकारों ने पैडमैन में सैनिटरी नैपकीन पकड़ने से कर दिया था मना

जब दो कलाकारों ने पैडमैन में सैनिटरी नैपकीन पकड़ने से कर दिया था मना

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. पद्मावत की रिलीज के चलते 25 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो रोल है. आइए आपको बता रहे हैं फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से. पैडमैन' बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जो मेन्सटूरेशन हाइजिन के प्रति जागरुक करती है. अक्षय की यह फिल्म अरुणांचलम मुरगननाथम की जिंदगी पर बेस्ड है. अरणांचलम कोयमंबटूर के निवासी हैं. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद की थी.

Advertisement
Advertisement