scorecardresearch
 
Advertisement

जब अपर्णा का निकिता से हुआ पहली बार मिलन, देखें TV की बहुओं का नागिन डांस

जब अपर्णा का निकिता से हुआ पहली बार मिलन, देखें TV की बहुओं का नागिन डांस

जब टीवी की दो हसिनाएं आपस में मिलती हैं तो क्या होता है. खूब सारा नाच-गाना होता है और बहुत सारी बातें होती हैं. आप खुद ही देख लीजिए. आप देखेंगे कि अपर्णा और निकिता नागिन की तरह नाच रही हैं एक है बेपनाह प्यार वाली तो दूसरी है नागिन वाली. आज दोनों नागिन की तरह डांस कर रही हैं. हमने आपके लिए इसे खास कैमरे में कैद करके लाया है. आप भी देखिए क्या हुआ जब अपर्णा मेट निकिता हुआ. दोनों कलाकारों ने पहली बार मिलने पर अपनी बातें हमसे शेयर की हैं.देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement