हिंदी ड्रामा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के पॉपलुर शो में से एक है. जिसे दर्शकों से खुब प्यार मिलता है. इस सीरियल के मुख्य किरदार शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, नियति जोशी,कार्तिक और करण कुंद्रा हैं. सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. सीरियल के करेंट एपिसोड में, माई ने सीरत के हाथों में कार्तिक का नाम लिख दिया है. जिसे देख सीरत हैरान हो गई. भविष्य देखने वाली माई गोयनका हाउस पहुंच गई हैं. देखें वीडियो.