scorecardresearch
 

जब डांस शो में 'अनुपमां' फेम रुपाली गांगुली की मां ने किया परफॉर्म, मिथुन चक्रवर्ती ने छूए थे पैर

रुपाली की मां रजनी ने डीआईडी सुपर मॉम्स के लिए ऑडिशन दिया था. वो मेघा ऑडिशन में पहुंची थीं. जहां उन्होंने निथुन चक्रवर्ती के सामने परफॉर्मेंस दी थी. उनकी परफॉर्मेंस सभी को बहुत पसंद आई थी. शो में रुपाली भी उन्हें चीयर करने पहुंची थीं.

Advertisement
X
mithun chakraborty and rupali gaungaly
mithun chakraborty and rupali gaungaly

रुपाली गांगुली का शो अनुपमां इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. शो में रुपाली गांगुली की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है. रुपाली ने अनुपमा के कैरेक्टर को खुद के अंदर पूरी तरह से बसा लिया है. शो में रुपाली का हर स्किल देखने को मिला. उन्होंने सीरियल में क्लासिकल डांस भी किया. लेकिन क्या आप जानते हैं रुपाली की मां भी अच्छा डांस करती हैं और वो टीवी स्क्रीन पर भी नजर आ चुकी हैं. 

जब मिथुन ने छूए रुपाली की मां के पैर
रुपाली की मां रजनी ने डीआईडी सुपर मॉम्स के लिए ऑडिशन दिया था. वो मेघा ऑडिशन में पहुंची थीं. जहां उन्होंने निथुन चक्रवर्ती के सामने परफॉर्मेंस दी थी. उनकी परफॉर्मेंस सभी को बहुत पसंद आई थी. शो में रुपाली भी उन्हें चीयर करने पहुंची थीं. 

देखें: आजतक LIVE TV

शो में रजनी की डांस परफॉर्मेंस के बाद मिथुन ने जाकर उनके पैर छूए थे. इसके बाद रुपाली ने मिथुन के पैर छूए और उन्हें गले लगाया. मिथुन ने आगे कहा- मैं इन्हें जानता हूं. इन्हीं के प्रोडेक्शन में मैंने काफी फिल्में की हैं. अनिल गांगुली जी, जो बहुत फेमस डायरेक्टर, और उनकी बेटी को आप सब जानते हैं.

भाभीजी के तो घर में मैंने खाना खाया है, रोटी खाई है. मैं इनके सामने सर नहीं उठा सकता. मैं इतना ही कहूंगा कि आज जो मैंने देखा है, उसके बाद मेरी नजर में आप सुपर मॉम की चैम्पियन हैं. इतनी हिम्मत, जोश, हौसले के लिए क्या बात, क्या बात, क्या बात.  इस पर रजनी ने कहा मैंने इतना सफर आप के लिए ही तय किया है. मुझे आपसे मिलना था. 
 
बता दें कि अनुपमां शो में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा चक्रवर्ती भी काम कर रही हैं. वो शो में काव्या के रोल में हैं. सीरियल में काव्या और वनराज का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement