scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शो: जब अभिषेक बच्चन को कोरोना होने पर अजय देवगन से पड़ी थी डांट

अभिषेक बच्चन ने बताया बाकायदे एक्ट करके बताया कि किस तरह उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अजय का उन्हें कॉल कि‍या था और उन्होंने डांटने वाले अंदाज में उनसे पूछा था कि क्या हो गया ये? कैसे हो गया?

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और अजय देवगन जल्द ही द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे. शो के प्रोमो वीडियो जारी किए जा चुके हैं जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह अजय और अभिषेक शो पर कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान अभिषेक बताते हैं कि किस तरह उन्हें कोरोना होने के बाद अजय देवगन का उन्हें फोन आया था और उन्होंने अभिषेक को डांट लगाई थी.

अजय देवगन ने फोन पर क्या कहा... 

अभिषेक बच्चन ने बताया बाकायदे एक्ट करके बताया कि किस तरह उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अजय का उन्हें कॉल आया था और उन्होंने डांटने वाले अंदाज में उनसे पूछा था कि क्या हो गया ये? कैसे हो गया? अभिषेक ने कहा कि बाद में उन्हें ये बात समझ में आई कि अजय कुछ ही दिन पहले उनसे मिलने आए थे. बता दें कि शो पर अजय और अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म द बिग बुल को प्रमोट करने पहुंचे थे.

अभिषेक बच्चन फिल्म द बिग बुल में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म में हर्षद मेहता का किरदार निभाया है. स्टॉकब्रोकर हर्षद की जिंदगी की कहानी सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज Scam 1992: The Harshad Mehta Story में  भी दिखाई जा चुकी है. हालांकि फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ क्या कुछ नया दर्शकों को देखने मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा. जहां तक फिल्म की रिलीज का सवाल है तो इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement

ब्रीद में निभाया था ये किरदार

बता दें कि फिल्म बिग बुल का प्रोडक्शन कर रहे अजय देवगन ने अभिषेक बच्चन को इससे पहले भी कई फिल्मों में काम दिया है. अभिषेक बच्चन अजय की सुपरहिट फिल्म बोल बच्चन में भी नजर आ चुके हैं. अभिषेक बच्चन बीते दिनों अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज ब्रीद 2 में काम करते नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जिसे स्प्लिट पर्सनैलिटी का इश्यू है.

देखें: आजतक LIVE TV  

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement