scorecardresearch
 

तारक मेहता की नई अंजलि ने शेयर की सेट से BTS फोटो, ऐसी है चर्चा

अब दोनों सुनैना और बलविंदर ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. सुनैना ने सोशल मीडिया पर तारक मेहता के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटो में सुनैना तारक मेहता उर्फ शैलेंद्र लोढ़ा संग नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सुनैना फोजदार और शैलेंद्र लोढ़ा
सुनैना फोजदार और शैलेंद्र लोढ़ा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई बदलवा देखने को मिल रहे हैं. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए इस कॉमेडी शो से कई कलाकारों ने दूरी बना ली है. तारक मेहता के सोढ़ी ने शो छोड़ दिया, अंजलि ने भी अलविदा कह दिया. ये देख फैन्स खासा मायूस भी हुए क्योंकि लंबे समय तक उन्हें उन किरदानों में देखने की आदत सी हो गई थी. लेकिन अब मेकर्स ने नई अंजलि और नए सोढ़ी का स्वागत कर लिया है. शो में अंजिल के रोल में सुनैना फोजदार तो वहीं सोढ़ी के रोल में बलविंदर सिंह सूरी नजर आ रहे हैं.

तारक मेहता की नई अंजलि ने शेयर की फोटोज

अब दोनों सुनैना और बलविंदर ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. सुनैना ने सोशल मीडिया पर तारक मेहता के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटो में सुनैना तारक मेहता उर्फ शैलेंद्र लोढ़ा संग नजर आ रही हैं. दोनों की ट्यूनिंग देखते ही बन रही है और फैन्स भी उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए सुनैना लिखती हैं- सभी कलाकार अपने दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए जीते हैं. मुझे बतौर अंजलि आप सभी स्वीकार करें और तारक मेहता में मेरा स्वागत कीजिए. मुझे आप सभी का सपोर्ट चाहिए जैसा पहले से मिलता आ रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

All an artist lives for is to entertain its audience 😊 Please Welcome Me welcome Anjali in Taarak mehta ka ulta chashmah Mon -Fri 8:30pm. Need your wishes and support coz like always yourl are my strength 🙏 Ganpati bappa morya🙏 #taarakmehtakaooltahchashmah @taarakmehtakaooltahchashamh @sabtv

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf) on

Advertisement

इस समय सोशल मीडिया पर तारक मेहता का एक प्रोमो भी वायरल है. प्रोमो में दोनों सुनैना और बलविंदर दिखाई दे रहे हैं. दोनों की शो में एंट्री के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये अपने किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं. सोशल मीडिया पर तो इस समय मिक्स रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है, लेकिन बाकी की सच्चाई तो तब सामने आएगी जब इनकी एक्टिंग देखने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Advertisement