टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली मेहता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता टीवी की दुनिया में काफी समय से हैं. वे तारक मेहता में काम करने के पहले से ही टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला किया है. वे साल 2008 से ही इस शो से जुड़ी हुई हैं और लगातार 12 सालों से इस शो में काम कर रही हैं. अगर वाकई में एक्ट्रेस शो छोड़ कर जाती हैं तो ये तारक मेहता के फैन्स के लिए बड़े दुख की बात होगी.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि कोरोना काल में कई सारे एक्टर्स का जीवन उतार-चढ़ाव से भर गया. अपने करियर को लेकर कई स्टार्स ने बड़े फैसले लिए. इसी दौरान तारक मेहता के भी कई सारे सितारों ने शो छोड़ने का मन बना लिया. सबसे पहले प्रशंसकों का दिल तोड़ा शो में दया बेन का रोल प्ले करने वाली दिशा वकानी ने. वे काफी समय से शो से बाहर चल रही हैं. उनके बाद शो से एक के बाद एक और स्टार्स भी जाने लगे. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फेहरिश्त में एक नाम नेहा मेहता का भी जुड़ गया है. नेहा अब शो का हिस्सा नहीं होंगी.
मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
नेहा काफी समय से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं और वे साल 2001 से ही टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं. उन्होंने साल 2001 में डॉलर बहू से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे 2002-03 में भाभी नाम के सीरियल में नजर आईं. इसके बाद में रात होने को है और देश में निकला होगा चांद नाम के टीवी सीरियल में नजर आईं. मगर उन्हें पॉपुलैरिटी मिली साल 2008 में आए सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से. शो में वे राइटर तारक मेहता यानी शैलेश लौढ़ा की वाइफ के रोल में नजर आईं. इसके अलावा दोनों की जोड़ी वाह वाह क्या बात है नाम के शो को होस्ट करते भी नजर आए.
संजय दत्त की फिल्म में भी नजर आई हैं नेहा मेहता
सिर्फ टीवी ही नहीं, नेहा मेहता फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. वे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फिल्म ईएमआई में नजर आई थीं. एक्ट्रेस अपने स्वीट अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि 12 सालों से शो का हिस्सा रहीं नेहा मेहता की भरपाई कौन करेगा. हालांकि अभी पूरी तरह से ये कन्फर्म भी नहीं हुआ है कि वे शो छोड़ रही हैं या नहीं. अगर वे शो में बरकरार रहती हैं या शो छोड़ने के अपने फैसले पर फिर से विचार करती हैं तो निश्चित ही ये उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी बात होगी.