तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों कई उतार चढ़ाव चल रहे हैं. शो में कुछ नए कैरेक्टर एंट्री ले रहे हैं तो कुछ पुराने स्टार्स शो को अलविदा कह रहे हैं. खबरें थीं कि शो में मिस्टर रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. वहीं मेकर्स ने इस रोल के लिए बलविंदर सिंह को अप्रोच किया था. अब खबर है कि बलविंदर सिंह ने गुरुचरण को रिप्लेस कर दिया है.
बलविंदर सिंह ने शुरू की शूटिंग!
स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा- इस हफ्ते से बलविंदर सिंह ने शूटिंग शुरू कर दी है. मेकर्स ने गुरुचरण सोढ़ी का इंतजार किया कि वो आएंगे और शूटिंग शुरू करेंगे. लेकिन अपने पिता की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए एक्टर ने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया. वहीं मेकर्स ने बलविंदर सिंह को इस रोल के लिए फाइनल कर लिया है. उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है. आने वाले एपिसोड्स में बलविंदर सिंह सोढ़ी के रोल में नजर आएंगे.
हालांकि, ऑफिशियली सोढ़ी के कैरेक्टर को लेकर अभी कुछ भी घोषणा नहीं हुई है.
शाहरुख संग नजर आ चुके हैं बलविंदर सिंह
मालूम हो कि बलविंदर सिंह फिल्म दिल तो पागल है में नजर आए थे. वो शाहरुख के दोस्त बने थे. इसके अलावा वो लोफर, साजन चले ससुराल और धमाल जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं.
गुरुचरण सिंह की बात करें तो ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने शो को अलविदा कहा है. इससे पहले भी शो छोड़कर जा चुके हैं. वो 2008 से 2013 तक शो में थे. इसके बाद वो शो छोड़कर चले गए थे. हालांकि, कुछ समय बाद वो शो में वापस आ गए थे.