scorecardresearch
 

The Big Picture: पिता को हज कराने की चाहत, क्या 1 करोड़ के सवाल का जवाब दे सकेंगे शगरी अहमद

अभिनेता रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में आए दिन लोग सवालों को जवाब देकर पैसे जीत रहे हैं, जिसमें कई सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं. लेकिन इस बार सवाल 1 करोड़ का है, यह 1 करोड़ का सवाल ट्रेन ड्राइवर शगीर अहमद की जिन्दगी बदल सकता है. देखना होगा क्या सवाल का सही जवाब देकर शगीर अहमद 1 करोड़ रूपए हासिल कर पाएंगे यह नहीं.

Advertisement
X
क्या 1 करोड़ के सवाल का जवाब देकर शगीर अहमद मम्मी पापा को करा पाएंगे हज यात्रा, देखिए द बिग पिक्चर 
क्या 1 करोड़ के सवाल का जवाब देकर शगीर अहमद मम्मी पापा को करा पाएंगे हज यात्रा, देखिए द बिग पिक्चर 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शगीर अहमद के लिए बड़ा सवाल
  • 1 करोड़ तक पहुंचे शगीर अहमद
  • मम्मी पापा को कराना चाहते हैं हज यात्रा

द बिग पिक्चर के अगले एपिसोड में हम देखेंगे की ट्रेन ड्राइवर शगीर अहमद इस शो का हिस्सा बनते हैं. कई सवालों के जवाब देने के बाद सबसे बड़े सवाल के लिए रणवीर सिंंह  कंटेस्टेंट शगीर से कहते है 1 करोड़ रुपये शगीर अहमद क्या आप तैयार हैं.

बता दें कि शगीर अहमद एक लोको पॉयलेट जिसके चलते उन्होंने बताया कि वह हर जगह घूम चुके हैं लेकिन उन्हें इस बात का दुख होता है कि वह अपने मम्मी पापा को कहीं नहीं घुमा पाए. अब बस द बिग पिक्चर से वह पैसे जीतकर अपने मम्मी पापा को हज यात्रा करवाना चाहते हैं. शगीर अहमद के इस इरादे की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. कलर्स टीवी के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया माशाअल्लाह ऐसा लड़का हर मां बाप को मिले. साथ ही कई लोगों ने शगीर के जीतने की दुआएं भी की.

Atrangi Re motion poster out: प्यार के पागलपन को दिखाने आ रहे हैं अक्षय कुमार-सारा अली खान

सुपरस्टार रणवीर सिंह द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में 12 सही सावलों का जवाब देकर आप बड़ी रकम अपने नाम कर सकते हैं. सभी सवाल विजुअल बेस्ड होते है इसमें तस्वीर दिखाकर उससे जुड़े सवाल पूछे जाते है. सही जवाब देने पर सवाल की रकम के हिसाब से पैसे जुड़ते जाते हैं. आगे बढ़ने के साथ साथ जितना कठिन सवाल होता जाता है रकम भी उतनी ही मोटी होती जाती है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

कठिन सवालों पर यह थोड़ा मुश्किल पड़ सकता है क्योंकि इस गेम में आपके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं होती लेकिन आप अपने साथ खेलने के लिए एक पार्टनर ला सकते हैं. अच्छी बात यह भी है कि जवाब देने के लिए आपके पास कोई समय सीमा नहीं है. शगीर अहमद ने बिना पार्टनर के कई सवालों के जवाब दिए और कैश जीतते गए लेकिन अब उनके सबसे बड़े सवाल की बारी है जिसकी रकम भी बड़ी है यानि की 1 करोड़. अब देखना यह होगा कि क्या शगीर अहमद 1 करोड़ की रकम अपने नाम कर पाएंगे या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement