scorecardresearch
 

रश्म‍ि देसाई की लेटेस्ट फोटोज देख सेलेब्स हैरान, किया ये कमेंट

टीवी एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई ने लेटेस्ट पोस्ट में कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की है. इन फोटोज को देख फैंस और सेलेब्स ने उनकी तारीफ की है.

Advertisement
X
रश्म‍ि देसाई
रश्म‍ि देसाई

टीवी एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई सोशल मीड‍िया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हें. उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें साझा की है जिसे देख सेलेब्स ने भी उनकी तारीफ की है. दरअसल, रश्म‍ि ने इंस्टाग्राम पर ओपन शर्ट में फोटोज शेयर किए ह‍ैं. उनके इस बोल्ड अंदाज को देख सेलेब्स ने भी कमेंट किया है.

फोटोज के साथ रश्म‍ि ने कोट किया- 'बोल्ड एंड ब्यूटीफुल'. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'शुरुआत करने की हिम्मत करें'. हालांकि इससे पहले भी रश्म‍ि अपने बोल्ड लुक्स में सामने आ चकी हैं, लेकिन इस तरह की उनकी ग्लैमरस फोटो लंबे समय बाद उन्होंने पोस्ट की है. जहां एक फोटो फुल है तो वहीं क्लोजअप शॉट भी उन्होंने साझा किया है.

सेलेब्स के कमेंट

उनकी इस तस्वीर पर एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने लिखा- बहुत ही प्यारा. करणवीर बोहरा ने लिखा- आग लगा दी. वहीं कर‍िश्मा तन्ना, मोन‍िका बेदी ने भी तस्वीर पर कमेंट किया है. फैंस ने भी उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया है.

वर्क फ्रंट पर रश्म‍ि देसाई नागिन 4 में शलाका के रोल में नजर आ रही हैं. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से शो की शूट‍िंग बंद है. इससे पहले वे बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं थी. बिग बॉस 13 शो में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. बिग बॉस के घर में वे एक अच्छी कंटेस्टेंट रहीं लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी काफी लड़ाई देखने को मिली. वे शो की सेकेंड रनर अप रहीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement