scorecardresearch
 

समय की कितनी पाबंद है रश्म‍ि देसाई, एक्ट्रेस ने कहा- आधे घंटे से पहले नहीं पहुंचती

रश्म‍ि ने कहा कि वे हमेशा अपने डेस्ट‍िनेशन पर आधे घंटे लेट से पहुंचती हैं. इसकी उन्हें कोई खुशी नहीं है पर क्या करे वे अपनी आदत से मजबूर हैं.

Advertisement
X
रश्म‍ि देसाई
रश्म‍ि देसाई

फिल्म इंडस्ट्री हो चाहे कोई भी दूसरा कार्यक्षेत्र हर जगह समय का पाबंद होना लोगों की अच्छी आदतों में माना जाता है. इससे सामने वाले पर आपका इंप्रेशन भी सही बना रहता है. लेकिन बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस रश्म‍ि देसाई अपनी आदत से मजबूर हैं. उन्होंने अपनी इस खास क्वालिटी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि कहीं भी पहंचना हो तो वे हमेशा लेट ही पहुंचती हैं.

टेली चक्कर के साथ हुए एक इंटरव्यू में रश्म‍ि ने कहा कि वे हमेशा अपने डेस्ट‍िनेशन पर आधे घंटे लेट से पहुंचती हैं. इसकी उन्हें कोई खुशी नहीं है .रश्म‍ि ने इस टाइम शॉर्टेज से जुड़ा अपना एक एक्सपीरियंस साझा किया. रश्म‍ि ने बताया कि जब वे विले पार्ले में रहती थीं तो वे लोवर परेल के लिए लेट हो गईं. फिर उन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेन से जाने का डिसिजन लिया. उन्होंने अपना चेहरा कवर किया और फिर लोवर परेल के लिए निकल गईं.

Advertisement

View this post on Instagram

As we let our own light shine, we unconsciously give other people permission to do the same. 💛🤍 Thank you so much @komalsandhu14 for this beautiful suit! I totally loved dolling up on the occasion of Ram Navami at home as I couldn’t get out to celebrate. But I hope everyone had a beautiful day just as mine. Spreading light & love 💖💫 . . #StayHomeStaySafe #RashamiDesai #love #rythmicrashami💃

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

बच्चों-महिलाओं के क्वारनटीन के लिए शाहरुख-गौरी ने दिया अपना पर्सनल ऑफिस

लोकल ट्रेन में सफर करने का उनका यह पहला एक्सपीरियंस था. रश्म‍ि ने अपने देर से आने की वजह पर बताया कि मुंबई में रहने वाले लोगों को अपना घर का काम खुद से ही करना होता है. यहां तक कि सेलिब्रिटीज भी ऐसा करते हैं इसलिए उन्हें देर हो जाती है. खैर रश्म‍ि ने बिना झिझक अपनी गलत आदत लोगों के सामने रखी है. रश्म‍ि का कहना है कि उन्हें टाइम-डिसिप्लिन फॉलो करने की जरूरत है.

छोटे बालों में तापसी पन्नू को देख हैरान हुए सेलेब्स, कहा- ये क्या कर लिया

साड़ी चैलेंज में रश्म‍ि का मेकओवर

वहीं इस लॉकडाउन में रश्म‍ि अपने घर में जमकर आराम फरमा रही हैं. हाल ही में उन्होंने मुझसे शादी करोगे के कंटेस्टेंट बलराज स्याल के साड़ी चैलेंज को जबरदस्त मेकओवर दिया था. उन्होंने छोटे बालों में अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर कर इस चैलेंज को स्वीकार किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement