scorecardresearch
 

बालिका वधू के 8 साल पूरे, सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रेंड करा रहे फैंस

इस शो ने सिद्धार्थ शुक्ला को घर-घर में पॉपुलर किया था. उनके कैरेक्टर को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था. सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस शो से जुड़ी सिद्धार्थ की फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रत्युषा बनर्जी-सिद्धार्थ शुक्ला
प्रत्युषा बनर्जी-सिद्धार्थ शुक्ला


कलर्स के सुपरहिट शो बालिका वधू को 8 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रेंड करा रहे हैं. बता दें, शो में सिद्धार्थ ने आईएएस ऑफिसर शिवराज आलोक शेखर का रोल प्ले किया था. 

सोशल मीडिया पर फैंस ने बांधे सिद्धार्थ की तारीफों के पुल
ट्विटर पर #8YearsOfShivrajShekhar ट्रेंड हो रहा है. मालूम हो इस शो ने सिद्धार्थ शुक्ला को घर-घर में पॉपुलर किया था. उनके कैरेक्टर को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था. सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस शो से जुड़ी सिद्धार्थ की फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग दिवगंत एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी को याद कर अपसेट भी हो रहे हैं. शो में प्रत्युषा ने आनंदी का रोल प्ले किया था. उनकी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई थी. सोशल मीडिया पर फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को प्रिंस चार्मिंग बता रहे हैं.

कोरोना से जंग में शाहरुख खान की लोगों से अपील, डॉक्टरों के लिए दान करें PPE किट

बता दें, लॉकडाउन में कलर्स के इस आइकॉनिक सीरियल बालिका वधू को फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. बालिका वधू टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक है. ये सीरियल 8 सालों तक चला था. इसकी कहानी के लीड रोल में अविका गौर और अविनाश मुखर्जी शामिल थे. उन्होंने आनंदी और जगदीश के बचपन का रोल प्ले किया था. वहीं प्रत्युषा बनर्जी और शशांक व्यास ने आनंदी-जगदीश के यंग कैरेक्टर्स को प्ले किया था. 

Advertisement

पलक तिवारी ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, देखने को मिला बोल्ड अवतार

इस शो ने अपने वक्त में जबरदस्त टीआरपी हासिल की थी. सालों बाद इस शो के सितारे दूसरे शोज में बिजी हैं. बात करें, सिद्धार्थ शुक्ला की तो वे बिग बॉस 13 के विनर रहे हैं. उनका म्यूजिक वीडियो भूला दूंगा भी रिलीज हुआ. जिसे लोगों ने बेहद प्यार दिया. सिद्धार्थ शुक्ला के अब एकता कपूर के शो नागिन 4 में काम करने की खबरें हैं. रश्मि देसाई पहले से शो का हिस्सा हैं.

Advertisement
Advertisement