scorecardresearch
 

Lock Upp: कंगना रनौत के शो में आने वाला है 'तूफान', इस कंटेस्टेंट की होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री

प्रिंस नरूला ने रियलिटी शोज जीतने का रिकॉर्ड कायम किया हुआ है. बतौर कंटेस्टेंट वह शो में एंट्री लेने वाले हैं. प्रिंस नरूला पर आरोप लगा है कि वह रियलिटी शोज को लेकर काफी ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंट हैं और उनसे हार बर्दाश्त नहीं होती.

Advertisement
X
प्रिंस नरूला
प्रिंस नरूला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगान के शो में होगी प्रिंस की एंट्री
  • एक्टर हैं ओवरकॉन्फिडेंट

कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' धूम मचा रहा है. शो के अबतक करीब 300 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. टीआरपी लिस्ट में भी यह टॉप पर बना हुआ है. इस शो में आने वाले ट्विस्ट्स और टर्न्स दर्शकों को लुभा रहे हैं. नई अपडेट के मुताबिक, शो में प्रिंस नरूला एंटर करने वाले हैं. प्रिंस अब तक कई रियलिटी शोज का हिस्सा बन चुके हैं और उनकी ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. शो में प्रिंस पक्का ही कुछ मसाला ऐड करते दिखाई देंगे. 

शो का हिस्सा बन प्रिंस हैं खुश
प्रिंस नरूला का चार्म, ऑरा और एटीट्यूड कंटेस्टेंट्स की नींद उड़ाने वाला है. शो को लेकर प्रिंस बेहद ही एक्साइटेड हैं. कंगना के शो में एंटर करने को लेकर प्रिंस ने कहा, "खुश हूं. लॉक अप काफी अलग शो है और मैं उसका हिस्सा बनने जा रहा हूं. कैदियों की छुट्टी करने के लिए जा रहा हूं. यह एकता मैम का शो है जो बाकी के शोज से काफी अलग है. इंडिया के लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है. कंगना रनौत इस शो को होस्ट कर रही हैं."

Lock Upp: कंगना रनौत का खुलासा, बोलीं- तुषार कपूर मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे

"लॉक अप एक रियलिटी शो है. पहले ही साल में इसने सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आईपीएल के सीजन के चलते हुए भी यह रेटिंग्स में अच्छा परफॉर्म कर रहा है. यह बहुत बड़ी बात है. मैं इस शो का हिस्सा इसलिए बन रहा हूं, क्योंकि यह एक जजमेंट फ्री शो है. शो में जब लोग अपने सीक्रेट्स खोलते हैं तो उन्हें जज किया जाता है, लेकिन लॉक अप का कॉन्सेप्ट काफी अलग है. यह खास शो है."

Advertisement

Lock Upp: कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल शो में होगी Umar Riaz की एंट्री, ऐसी है चर्चा!

प्रिंस नरूला ने रियलिटी शोज जीतने का रिकॉर्ड कायम किया हुआ है. बतौर कंटेस्टेंट वह शो में एंट्री लेने वाले हैं. प्रिंस नरूला पर आरोप लगा है कि वह रियलिटी शोज को लेकर काफी ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंट हैं और उनसे हार बर्दाश्त नहीं होती. लॉक अप में प्रिंस तीन हफ्तों के लिए जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement