टेलीविजन की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा की बिकिनी फोटोज अक्सर चर्चा में रहती है. सीरियल जमाई राजा में एक्टर रवि दुबे संग निया की रोमांटिक केमिस्ट्री खूब जमी थीं. इसके बाद जमाई 2.0 में दोनों ने एक बार फिर पर्दे पर साझेदारी दिखाई. रील लाइफ में खास रिश्ता रखने वाले निया और रवि, रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें निया और रवि एक रेस्तरां में प्लेट्स तोड़ते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में पहले निया को एक ग्रुप के साथ प्लेट्स के टुकड़ों पर डांस करते देखा जा सकता है. इसके बाद वे रवि के साथ मिलकर प्लेट्स तोड़ने लगती हैं. प्लेट्स तोड़ने के बाद दोनों को 'OPAAA' कहना था. बता दें प्लेट्स तोड़ने का यह वीडियो दरअसल रेस्तरां की परंपरा का एक हिस्सा है. निया और रवि के अलावा रेस्तरां में अर्जुन बिजलानी उनकी पत्नी नेहा स्वामी भी हैं. सभी पार्टी में जमकर मस्ती करते नजर आए. पार्टी में निया व्हाइट आउटफिट और रवि दुबे प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद 'सुपर डांसर' के सेट पर नजर आईं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल
ब्रालेस टॉप में फोटो वायरल
हाल ही में निया ने अपनी ब्रालेस फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इसमें वे बिना बटन के पिंक क्रॉप टॉप और व्हाइट रिप्ड जींस में नजर आईं. इसके साथ इनमें निया बेहद सिजलिंग अवतार में नजर आईं. इससे पहले एक बैकलेस टॉप वाले वीडियो में कुछ लोगों ने उन्हें शर्मनाक कहा था. जिसपर एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था.
एंटरटेनमेंट का डोज होगा डबल, KBC 13-द कपिल शर्मा शो में लौटेगी स्टूडियो ऑडियंस!
KKK का हिस्सा रहीं निया
निया शर्मा ने एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल से टीवी जगत में कदम रखा था. इसके बाद वे जमाई राजा, इश्क में मरजांवा, नागिन और जमाई 2.0 से पॉपुलर हुईं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 8 में हिस्सा लिया था जहां निया ने अपने दमखम से फैंस को रूबरू करवाया.