scorecardresearch
 

बिग बॉस में मिलने लगे दिल, प्रतीक सहजपाल संग शादी रचाना चाहती हैं मुस्कान

मुस्कान ने कहा, "तंग आ गई हूं मैं, बस खत्म हो गया. अब तुम मुझे लाइक करो. वह तो मैं ही अच्छी हूं, मैं सुन लेती हूं, प्यार किया तो डरना क्या, क्या करूं मैं मर जाऊं, मेरी कोई फीलिंग्स नहीं हैं?" इसके बाद दिव्या अग्रवाल बॉयफ्रेंड वरुण सूद संग अपनी लव स्टोरी बताती हैं. दिव्या ने वरुण से कहा कि दोनों शादी करेंगे तो इस पर वरुण का रिएक्शन था कि क्या तुम क्रेजी हो गई हो?

Advertisement
X
मुस्कान जट्टाना
मुस्कान जट्टाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक से किया मुस्कान ने प्यार का इजहार
  • कंटेस्टेंट्स दे रहे दर्शकों को मसाला
  • 'बिग बॉस ओटीटी' होस्ट कर रहे करण जौहर

टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में लड़ाई-झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. कंटेस्टेंट्स दर्शकों को लगातार एंटरटेन करने में सक्षम हो रहे हैं. इसके साथ ही इस घर के अंदर प्यार परवान चढ़ रहा है. 20 साल की मुस्कान जट्टाना (मूस) को कंटेस्टेंट्स प्रताक सहजपाल काफी पसंद हैं. कई बार उन्हें प्रतीक के लिए प्यार का इजहार करते देखा गया है. यहां तक कि मुस्कान जट्टाना ने प्रतीक को शादी तक के लिए प्रपोज किया है, जिसके बारे में करण नाथ को प्रतीक ने बताया है. करण नाथ जब मुस्कान को गले लगा रहे होते हैं तो यह सब देख प्रतीक हंसते नजर आते हैं. बाद में मुस्कान, प्रतीक के प्रति अपनी फीलिंग्स का इजहार दिव्या के सामने भी करती दिखाई देती हैं. 

मुस्कान ने किया प्रतीक से प्यार का इजहार
मुस्कान ने कहा, "तंग आ गई हूं मैं, बस खत्म हो गया. अब तुम मुझे लाइक करो. वह तो मैं ही अच्छी हूं, मैं सुन लेती हूं, प्यार किया तो डरना क्या, क्या करूं मैं मर जाऊं, मेरी कोई फीलिंग्स नहीं हैं?" इसके बाद दिव्या अग्रवाल बॉयफ्रेंड वरुण सूद संग अपनी लव स्टोरी बताती हैं. दिव्या ने वरुण से कहा कि दोनों शादी करेंगे तो इस पर वरुण का रिएक्शन था कि क्या तुम क्रेजी हो गई हो?

बता दें कि मुस्कान जट्टाना ने शो पर बायसेक्शुएलिटी के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने कहा था कि अगर कोई लड़की उन्हें पसंद आती है तो वह उसके साथ रहेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक मूस से उनके बारे में पूछते हैं तो मूस बताती हैं कि वह एक बायसेक्शुअल हैं. मूस ने यह भी बताया कि वह लड़कों के प्रति ज्यादा अट्रैक्टेड फील करती हैं, लेकिन लड़कियों के साथ उनका कनेक्शन भी उतनी ही जरूरी है. मूस ने कहा कि अगर किसी लड़की के साथ उनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होगा तो वह एक लड़के के बजाए एक लड़की के साथ सेटल होने को ज्यादा अहमियत देंगी.  

Advertisement

बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के वो बड़े खुलासे, जिन्होंने बटोरी सुर्खियां

बता दें कि मूस बिग बॉस के घर में निशांत भट्ट की कनेक्शन बनकर गई हैं, लेकिन वह सबसे अच्छा बॉन्ड प्रतीक के साथ शेयर करती हैं और ज्यादातर उन्हीं के साथ देखी जाती है. इस शो में निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, करण नाथ, रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन, मिलिंद गाबा समेत कई लोग शामिल हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement