scorecardresearch
 

बिग बॉस की ये EX कंटेस्टेंट बनेगी नागिन-6 की लीड एक्ट्रेस, एकता कपूर ने दिया था हिंट

महक चहल का नाम नागिन बनने को लेकर दो वजहों से सामने आ रहा. पहला तो ये कि उनका नाम M वर्ड से शुरू होता है. दूसरा वे बिग बॉस 5 का हिस्सा रही थीं.  वे शो की रनरअप रही थीं. महक के नाम को लेकर ये अटकलें कितनी सही साबित होती हैं ये तो नागिन 6 के ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.

Advertisement
X
महक चहल
महक चहल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नागिन 6 की लीड हीरोइन होंगी महक चहल!
  • एकता कपूर ने दिया था ये हिंट

बिग बॉस 15 के एक वीकेंड का वार में टीवी क्वीन एकता कपूर गेस्ट बनकर आई थीं. सलमान खान के सामने एकता कपूर ने अपने पॉपुलर शो नागिन 6 को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी नई नागिन के नाम का पहला अक्षर M से है. एकता के इस ऐलान के बाद कई तरह के कयास लगने लगे. लोगो ने एम वर्ड से शुरू हो रहे एक्ट्रेस के नाम को खोजना शुरू कर दिया.

महक चहल बनेंगी नागिन, ऐसी है चर्चा
कईयों ने अंतिम की लीड हीरोइन महिमा मकवाना का नाम लिया तो किसी ने मौनी रॉय को कास्ट किए जाने की बात कही. लेकिन फैंस की इन अटकलों से परे इंडिया फोरम ने नई एक्ट्रेस के नाम का खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं महक चहल नागिन 6 में लीड रोल प्ले कर सकती हैं. हालांकि अभी महक के नाम और नागिन लुक को लेकर कोई ऑफिसियल बयान सामने नहीं आया है. 

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा से नाराज हुए Umar Riaz, क्या दोस्ती में आएगी दरार?
 

महक चहल का नाम नागिन बनने को लेकर दो वजहों से सामने आ रहा. पहला तो ये कि उनका नाम M वर्ड से शुरू होता है. दूसरा वे बिग बॉस 5 का हिस्सा रही थीं.  वे शो की रनरअप रही थीं. महक के नाम को लेकर ये अटकलें कितनी सही साबित होती हैं ये तो नागिन 6 के ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. नागिन 6 का प्रीमियर अगले साल 6 जनवरी को होगा. 

Advertisement

हेलीकॉप्टर के पंखे की हवा से जैकलीन ने कर्ल किए बाल, अक्षय बोले 'जुगाड़ू'
 

एकता कपूर के शो नागिन में अभी तक नागिन का रोल मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, अनीता हसनंदानी, हिना खान, अदा खान ने निभाया है. नागिन के रोल में वैसे तो सभी को काफी पसंद किया गया. लेकिन जितना प्यार फैंस ने मौनी रॉय को दिया, उतना आज तक किसी नागिन को नहीं मिला है. 

महक चहल के वर्कफ्रंट की बात करें वो उन्हें पिछली बार स्क्रीन पर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था. शो में महक की जर्नी जल्दी खत्म हो गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement