scorecardresearch
 

KHK: निया शर्मा ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला स्टंट, वीडियो वायरल

अब सोशल मीडिया पर इस शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में निया शर्मा एक ऐसा स्टंट परफॉर्म कर रही है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा

खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया ने कम समय में दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है. खतरों के खिलाड़ी के इस स्पेशल एडिशन को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में हर कंटेस्टेंट एक दूसरे को काटे की टक्कर देता दिख रहा है और सभी स्टंट रोंगटे खड़े कर देने वाले साबित हो रहे हैं.

निया ने किया खतरनाक स्टंट

अब सोशल मीडिया पर इस शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में निया शर्मा एक ऐसा स्टंट परफॉर्म कर रही हैं जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. वायरल वीडियो में निया एक बस के ऊपर चढ़ी हुई हैं. बस तेज गति से चल रही है और निया को पेड़ पर लगे झंडे निकालने हैं. अब कहने में ये टास्क जितना आसान लग रहा है, वीडियो देख समझ आ रहा है कि इसे करने में सभी के पसीने छूट जाएंगे. 

स्टंट के दौरान निया को भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. रोहित शेट्टी जरूर उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस के लिए ये स्टंट काफी मुश्किल साबित हो रहा है. वैसे इस शो में निया ने हर टास्क अभी तक पूरा किया है और वे बढ़िया खेल दिखा रही हैं. 

Advertisement

गणेश चतुर्थी की खास तैयारी

वैसे स्टंट के अलावा इस सयम खतरों के खिलाड़ी सेट पर गणेश चतुर्थी की तैयारी भी जोरों पर की गई है. करण वाही ने अपने हाथों से एक ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाए हैं. शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने रोहित शेट्टी संग ये त्योहार धूमधाम से मनाया है.

शो की बात करें तो इस में हर सीजन से कोई ना कोई कंटेस्टेंट दिखाई दे रहा है. निया शर्मा के अलावा करण वाही, जय भानुशाली, भारती सिंह जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement