scorecardresearch
 

इंडियन आइडल में फिलहाल वापसी नहीं करेंगे विशाल डडलानी, ये है वजह

मुंबई में लॉकडाउन लगने के बाद इंडियन आइडल की टीम दमन गई थी शूटिंग के लिए. जब टीम दमन गई तो विशाल उनके साथ नहीं गए. अब उन्होंने कहा- जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता वो शो में वापसी नहीं करेंगे.

Advertisement
X
विशाल डडलानी
विशाल डडलानी

सिंगर विशाल डडलानी काफी समय से इंडियन आइडल जज करते नजर नहीं आ रहे हैं. उनके साथ हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ भी शो में नहीं दिख रहे हैं. इन तीनों की जगह अनु मलिक और मनोज मुंतशिर ने ली है. अब खबरें हैं कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होगा वो शो में वापसी नहीं करेंगे. 

दमन में हुई थी शो की शूटिंग

बीते दिनों शो की शूटिंग दमन में हो रही थी. कुछ दिन पहले ही टीम मुंबई वापस लौटी है. शो के पास फिलहाल काफी बैंक एपिसोड्स हैं. मुंबई में लॉकडाउन लगने के बाद इंडियन आइडल की टीम शूटिंग के लिए दमन गई थी. जब टीम दमन गई तो विशाल उनके साथ नहीं गए. अब उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा- जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता वो शो में वापसी नहीं करेंगे.
 
बोल्ड सीन्स से सुर्खियों में छाने के बाद पर्दे से गायब हुआ था 'इंडियन टार्जन', अब कहां है?

वहीं शो के होस्ट आदित्य नायारण ने इस पर कहा- विशाल पिछले साल अपने पेरेंट्स के साथ लोनावला शिफ्ट हुए हैं. वो लोनावला से दमन ड्राइव नहीं करना चाहते थे. क्योंकि उनके पेरेंट्स भी साथ हैं, तो वो एक्स्ट्रा केयरफुल हो गए हैं. मैं इसका पूरा सपोर्ट करता हूं.  

Advertisement

छवि मित्तल ने शेयर किए पोस्ट-पार्टम फोटोज, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान

हाल ही में आदित्य ने बताया था कि शो के मेकर्स के पास एक महीने के एपिसोड्स का बैंक है. इसी कारण से इंडियन आइडल की टीम मुंबई आ गई और लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
 
इंडियन आइडल लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. शो में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने शो में शिरकत की थी, इसके बाद उन्होंने शो की कुछ चीजों को लेकर आलोचना भी की थी.

 

Advertisement
Advertisement