इंडियन आइडल 12 की फर्स्ट रनरअप रहीं अरुणिता कांजीलाल ने अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीता है. अरुणिता की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अरुणिता की फोटोज और वीडियो वायरल होते हैं. खबर है कि अरुणिता अब अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगी.
अमिताभ बच्चन के शो में दिखेंगी अरुणिता कांजीलाल!
अरुणिता की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वे अपने पिता और अमिताभ बच्चन संग नजर आ रही हैं. ये फोटो सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि अरुणिता कांजीलाल जल्द ही फैंस को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी. खबरों के मुताबिक, अरुणिता ही नहीं पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, निहाल तारो, शनमुख प्रिया समेत इंडियन आइडल 12 के टॉप 6 फाइनलिस्ट भी अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 13 में शिरकत करेंगे.
ब्लू बिकिनी में सनी लियोनी की पानी में मस्ती, मालदीव में कर रहीं एन्जॉय
अरुणिता-पवनदीप समेत बाकी फाइनलिस्ट को गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बात करें इंडियन आइडल की तो, शो के ग्रेट ग्रैंड फिनाले को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिनाले एपिसोड को 3.7 टीआरपी मिली. इस खुशी के मौके को टीम ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया. होस्ट, जजेस और टीम का साथ में केक काटते हुए वीडियो सामने आया था.
17 मिनट का रोमांटिक सीक्वेंस कर मचाई सनसनी, वायरल था राम कपूर का लिपलॉक सीन
सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन बने हैं. उत्तराखंड के चंपावत से आए पवनदीप राजन राज्य के पॉपुलर सिंगर हैं. इंडियन आइडल के मंच ने उनकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है. इंडियन आइडल में पवनदीप और अरुणिता कांजीलाल का फेक लव एंगल भी दिखाया गया था. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई. जब वे दोनों मिलकर परफॉर्म करते थे तो माहौल देखने लायक होता था. जल्द ही अरुणिता और पवनदीप का गाना भी रिलीज होगा.