scorecardresearch
 

कुछ ऐसी होगी 'बिग बॉस 10' के ग्रैंड फिनाले की रात

रविवार को 'बिग बॉस 10' का ग्रैंड फिनाले है. फिनाले के लिए तैयारियां जबरदस्त की गई हैं. आप भी जानिए फिनाले में कोन से सिलेब्स आने वाले हैं.

Advertisement
X
कुछ ऐसी होगी 'बिग बॉस 10' के ग्रैंड फिनाले की रात (Image Courtsey: Colors/Twitter)
कुछ ऐसी होगी 'बिग बॉस 10' के ग्रैंड फिनाले की रात (Image Courtsey: Colors/Twitter)

29 जनवरी को 'बिग बॉस 10' का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फिनाले के लिए खास तैयारियां की गई हैं.

जानें, एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के मुताबिक कौन होगा बिग बॉस 10 का विनर

फिनाले में रितिक रोशन अपनी 'काबिल' की को-स्टार यामी गौतम के साथ पहुंचेगे. सलमान अपने हिट गानें 'मेरा ही जलवा' और 'आज की पार्टी' पर डांस भी करेंगे. चारों फाइनलिस्ट का मेक ओवर भी किया जाएगा और चारों भी घर के भीतर परफॉर्म करेंगे.

बानी जीतेंगी 'बिग बॉस 10', इस एक्स कंटेस्टेंट ने किया खुलासा

कलर्स के टीवी शोज के अलग अलग किरदार जैसे 'नागिन', 'चकोर', 'उड़ान' के एक्टर्स भी इस फिनाले पर परफॉर्म करने वाले हैं. कलर्स के आने वाले शो 'दिल से दिल तक' के एक्टर्स सिद्धार्थ शुक्ल और रश्मि देसाई को भी सलमान इंट्रोड्यूस करेंगे. इसके साथ ही आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'द राइजिंग स्टार' के जजेज शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ भी इस फिनाले का हिस्सा बन सकते हैं. कलर्स के आने वाले कॉमेडी शो 'छोटे मियां' के गेस्ट नेहा धूपिया और सोहेल खान भी इस फाइनल पर दिखाई देंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement