scorecardresearch
 

...तो इस तरह से तापसी ने किया अमित साध को सिड्यूस

अमित साध और तापसी पन्‍नू फिल्‍म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' में अपनी केमिस्‍ट्री दिखाने से पहले टीवी में वाइल्‍ड स्‍टोन डियोड्रेंट का एक सेक्‍सी विज्ञापन किया. इस विज्ञापन का निर्देशन फिल्‍म मद्रास कैफे के निर्देशक शूजीत सरकार ने किया. शूजीत ही इनकी फिल्‍म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' के निर्माता भी हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्‍नू और अमित साध
तापसी पन्‍नू और अमित साध

अमित साध और तापसी पन्‍नू फिल्‍म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' में अपनी केमिस्‍ट्री दिखाने से पहले टीवी में वाइल्‍ड स्‍टोन डियोड्रेंट का एक सेक्‍सी विज्ञापन किया. इस विज्ञापन का निर्देशन फिल्‍म मद्रास कैफे के निर्देशक शूजीत सरकार ने किया. शूजीत ही इनकी फिल्‍म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' के निर्माता भी हैं.

इस विज्ञापन में अमित और तापसी पड़ोसी हैं और अपनी-अपनी छत से पतंग उड़ाते हैं. उसी दौरान वाइल्‍ड स्‍टोन डियोड्रेंट की महक तापसी तक पहुंचती हैं, जिसके थोड़ी देर बाद तापसी छतें लांघकर अमित तक पहुंचती है. इसी दौरान तापसी अमित को अपनी ओर आकर्षित करती है.

यह शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित वाइल्‍ड स्‍टोन का पांचवां विज्ञापन है. शूजीत ने कहा, 'फिल्‍म में भी दर्शकों को अमित और तापसी की जबरदस्‍त केमिस्‍ट्री देखने को मिलेगी. मैं चाहता था दर्शक फिल्‍म से पहले इनकी केमिस्‍ट्री की एक झलक देखें.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement