scorecardresearch
 

पति की हरकत से परेशान दिव्यांका, बेडरूम में यूं सिखाया सबक

इस हरकत से परेशान ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस दिव्यांका ने पति विवेक को यूं सिखाया सबक, देखें प्रैंक वीडियो.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रि‍पाठी
दिव्यांका त्रि‍पाठी

टीवी की टॉप एक्ट्रेस दिव्यांका त्रि‍पाठी ना सिर्फ अपने शो ये है मोहब्बतें से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं बल्कि उनके इंस्टा वीडियोज भी फैन्स का दिल जीत रहे हैं. फैन्स के साथ कभी एलियन डांस तो कभी डबस्मैश वीडियोज शेयर करने वाली दिव्यांका ने हाल ही में एक प्रैंक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिव्यांका को पति विवे‍क दहिया की एक आदत से परेशान होते देखा जा सकता है.

सोशल मीडि‍या पर छाईं दिव्यांका, बनाया ये रिकॉर्ड

इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में दिव्यांका को पति वि‍वेक के साथ बेडरूम में टीवी देखते हुए देखा जा सकता है. लेकिन विवेक अपने फोन में इतने व्यस्त हैं कि दिव्यांका को उन्हें अपने हाथों से स्नैक्स खिलाने पड़ रहे हैं. लेकिन ऐसा करते करते दिव्यांका बोर हो जाती हैं और विवेक को तीखा सबक सि‍खाने का मन बनाती हैं. पटैटो फिंगर की जगह दिव्यांका विवेक को तीखी मिर्च खि‍ला देती हैं. अपने आप में मस्त विवेक जब इसका स्वाद चखते हैं तो भाग खड़े होते हैं.

Advertisement

My busy bee can't leave his mobile...This prank put him straight!😜 Can’t believe @vivekdahiya fell for #CouplePrankChallenge on @vmate_official. Prank your loved ones for #PrideOfPunjab. Download VMate App, #DuetWithDivyankaTripathi & share the #CouplePrankChallenge videos.

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल, 7 घंटे में मिले 16 लाख व्यूज

दिव्यांका ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मेरे व्यस्त पति अपना मोबाइल नहीं छोड़ रहे. ये प्रैंक उन्हे सबक सिखाने के लिए.#CouplePrankChallenge'

देशभर में दिव्यांका की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका के इस वीडियो को भी लाखों दर्शक मिल रहे हैं. पिछले 20 घंटो में अबतक इस वीडियो को 9 लाख 20 हजार से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं.

Advertisement
Advertisement