scorecardresearch
 

Film wrap: प्रियंका गांधी के रोल में अमिताभ की 'बेटी', दिव्यांका का एलियन डांस viral

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कहानी आने वाली फिल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में प्रियंका गांधी के रोल के लिए एक्ट्रेस आहना कुमरा को साइन किया गया है. इसके अलावा टीवी की फेवरेट स्टार दिव्यांका त्रिपाठी का एलियन डांस वायरल हो गया है. एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास, पढ़ें:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कहानी आने वाली फिल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में प्रियंका गांधी के रोल के लिए एक्ट्रेस आहना कुमरा को साइन किया गया है. इसके अलावा टीवी की फेवरेट स्टार दिव्यांका त्रिपाठी का एलियन डांस वायरल हो गया है. एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास, पढ़ें:

अमिताभ बच्चन की 'बेटी' को मिला प्रियंका गांधी का रोल

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कहानी आने वाली फिल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में देखने को मिलेगी. फिल्म के मेकर्स ने पहले ही बता दिया है कि अक्षय खन्ना और अनुपम खेर इसमें लीड रोल में दिखेंगे. अब खबरें आ रही हैं कि टीवी शो युद्ध में अमिताभ बच्चन की बेटी बन चुकीं एक्ट्रेस आहना कुमरा फिल्म में प्रियंका गांधी के रोल में दिखेंगी.

दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल, 7 घंटे में मिले 16 लाख व्यूज

Advertisement

ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी का डांस वीडियो वायरल हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे उनके फैन बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो में वे एक एलियन के साथ डांस कॉपी करते नजर आ रही हैं.

Box office: दो दिन में 24 करोड़, RAID की शानदार कमाई जारी

साल 2018 में अजय देवगन की फिल्मों की शुरुआत क्राइम ड्रामा फिल्म से हो चुकी है. 16 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की पहले दिन की कमाई ने साल की कई बड़ी फिल्मों के ओ‍पनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने महज दो दिनों में ही 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

सुनील का कपिल को जवाब- आपकी 'बदतमीजी' की वजह से चुप था

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सोशल मीडिया पर जंग छ‍िड़ी हुई है. पहले सुनील ने बोला कि कपिल ने शो पर नहीं बुलाया. फिर कपिल बोले मैंने 100 बार फोन किया. ये सुनकर सुनील ग्रोवर जंग के मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने साफ कह दिया कि मैं चुप आपकी बद्तमीजियों की वजह से हूं.

नवरात्र पर प्रीति का पहाड़ी स्वैग, शि‍मला के इस मंदिर की फोटो की पोस्ट

18 मार्च से नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में लोग माता की उपासना की तैयारी में जुट गए हैं. हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी इस नवरात्र की शुरुआत पर फैन्स को बधाई देते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर नवरात्र की बधाई देते हुए अपनी एक खास तस्वीर पोस्ट की है.

Advertisement

गार्डन में पापा सैफ के साथ तैमूर की मस्ती, करीना भी आईं नजर

बीते शनिवार तैमूर अली खान ने पि‍ता सैफ और मॉम की कंपनी को खूब एंजॉय किया. तैमूर वीकेंड पर पि‍ता सैफ के साथ पार्क में खूब मौज-मस्ती करते दिखे.

4 साल में तैयार हुआ कंगना का 30 करोड़ का बंगला, रखा ये नाम

कंगना रनौत का हिमाचल प्रदेश के मनाली वाला घर बनकर तैयार हो चुका है. इस बंगले का कंगना ने कार्तिकेय निवास रखा है. इस नाम को रखने के पीछे खास वजह है. दरअसल, कंगना के बंगले के सामने कार्तिक स्वामी का प्राचीन मंदिर है. एक्ट्रेस की ईश्वर के प्रति आस्था है, इसलिए बॉलीवुड क्वीन ने इस घर का नाम भगवान के नाम पर रखा है.

Dus ka Dum teaser: सलमान ने बताया कैसे खेल सकते हैं घर बैठे ये गेम...

सलमान खान अपना अगला टीवी शो दस का दम लेकर लौट रहे हैं. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपने इस शो का नया टीजर भी पोस्ट किया है. इस टीजर में सलमान खान घर बैठे दर्शकों को उनके साथ गेम खेलने का न्योता देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement