स्टार प्लस के शो से 'ये हैं मोहब्बतें' के इशिता भल्ला के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया टीवी की सबसे पसंदीदा बहू हैं. टीवी के पर्दे से निकलकर दिव्यांका अब सोशल मीडिया पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. दिव्यांका भारत की पहली ऐसी टीवी एक्ट्रेस बनी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बता दें कई टीवी स्टार जैसे हिना खान, सौम्या टंडन, अनीता हंसादनी, शिवांगी जोशी जैसे टॉप एक्ट्रेस को दिव्यांका ने पॉपुलैरिटी के मामले में मात दे रखी है.
शादी बाद भी टॉप पर हैं ये TV एक्ट्रेस, लाखों हैं फॉलोवर्स
Advertisement
दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने 7 मिलियन के केक की तस्वीर पोस्ट करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा है. दिव्यांका अपने पति और टीवी शो की टीम के साथ की फोटोज और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. दिव्यांका और विवेक की मुलाकात 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी. दोनों ने साल 2016 जुलाई में शादी की थी.
हाल ही में एक ट्रोलर्स ने उनकी बॉडी पर आपत्तिजनक कमेंट किया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग का करारा जवाब दिया. दरअसल दिव्यांका ने अपने पति विवेक दहिया और एक फ्रेंड के साथ फोटो शेयर की थी. लेकिन एक शख्स ने इसपर अभद्र कमेंट किया. फिर दिव्यांका ने उसकी क्लास लगाई.