scorecardresearch
 

परिणीति चोपड़ा का मालदीव वेकेशन, फैमिली संग शेयर की फोटोज

उन्होंने इंस्टाग्राम पर मालदीव पहुंचकर लकड़ी के पुल पर खड़े होकर पर‍िवार संग शानदार फोटो शेयर की है. उनकी तस्वीर में पर‍िणीति के अलावा उनकी मां नीना, पापा पवन चोपड़ा और भाई श‍िवांग चोपड़ा देखे जा सकते हैं.

Advertisement
X
पर‍िणीति चोपड़ा फैमिली के साथ
पर‍िणीति चोपड़ा फैमिली के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालदीव में हैं पर‍िणीति चोपड़ा
  • फैमिली संग बिता रहीं क्वाल‍िटी टाइम
  • शेयर की शानदार फोटोज

मालदीव इन दिनों स्टार्स का पसंदीदा वेकेशन डेस्ट‍िनेशन बन गया है. कई बॉलीवुड और टीवी सितारों के यहां छुट्ट‍ियां मनाने के बाद अब पर‍िणीति चोपड़ा भी अपनी फैमिली के साथ मालदीव में क्वाल‍िटी टाइम बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने पर‍िवार के साथ कैंड‍िड पोज देते तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर मालदीव पहुंचकर लकड़ी के पुल पर खड़े होकर पर‍िवार संग शानदार फोटो शेयर की है. उनकी तस्वीर में पर‍िणीति के अलावा उनकी मां नीना, पापा पवन चोपड़ा और भाई श‍िवांग चोपड़ा देखे जा सकते हैं. कैप्शन में अपनी खुशी बयां करने के अलावा एक्ट्रेस ने भाई सहज चोपड़ा को मिस करने की बात भी जाह‍िर की है. 

पर‍िणीति के शू कलेक्शन से सान‍िया मिर्जा को हुई जलन 

पिछले इंस्टा पोस्ट में पर‍िणीति ने अपना शू कलेक्शन दिखाया था. यहां कैजुअल शूज, स्नीकर्स, स्पोर्ट्स शूज सभी तरह के शूज प्लास्ट‍िक में रैप देखे जा सकते हैं. पर‍िणीति का यह शू कलेक्शन देखकर टेनिस स्टार सान‍िया मिर्जा लिखती हैं- 'जलन हो रही है, मुझे भी चाह‍िए ये'. 

Kiara Advani: सात साल नौ किरदार, कुछ ऐसा रहा 'कबीर सिंह' की 'प्रीति' का दर्शकों पर जादू

Advertisement

पिछले कुछ समय से टूर पर हैं एक्ट्रेस 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सिलसिलेवार कई तस्वीरें और वीड‍ियोज डाले हैं, जिनमें मालदीव आने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. पर‍िणीति पिछले कुछ समय से देश-विदेश की सैर पर निकली हुई हैं. तुर्की, ऑस्ट्र‍िया, लंदन समेत यूरोप के कई शहरों से पर‍िणीति ने अपनी फोटोज शेयर की थी. 

कौन है वायरल गाने 'Manike Mage Hithe' की सिंगर? अमिताभ-माधुरी भी हुए फैन

ये है पर‍िणीति की अपकमिंग फिल्म 

एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म साइना में देखा गया था. साइना नेहवाल की बायोप‍िक में पर‍िणीति ने साइना का कैरेक्टर निभाया था. इसमें उनके रोल और अभ‍िनय को काफी सराहना मिली थी. उनकी आने वाली फिल्म एन‍िमल है. इसमें वे रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. 


 

Advertisement
Advertisement