scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: फिनाले में अभिनय का हुनर दिखाते कंटेस्टेंट, भिड़ गए प्रतीक-दिव्या

वूट ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी फनी है और वीडियो में आप प्रतीक सहजपाल को तो पहचान ही नहीं पाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल
प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक और दिव्या आपस में भिड़े
  • फिनाले राउंड में दिखा रहे अभिनय का जलवा
  • भारती सिंह-हर्ष लंबाचिया ने की शिरकत

बिगबॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले को कुछ ही समय बचा है. जल्द ही बिग बॉस ओटीटी को उसका पहला विनर मिलने वाला है. शो में फिनाले राउंड में 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं जिनमें से किसी एक को बिगबॉस ओटीटी के विनर का ताज मिलेगा. सभी ने यहां तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की है और उनका प्रयास अभी भी जारी है. वूट ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट्स अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो काफी फनी है और वीडियो में आप प्रतीक सहजपाल को तो पहचान ही नहीं पाएंगे.

प्रतीक-दिव्या की एक्टिंग

वूट ने इंस्टाग्राम पर करीब एक मिनट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कई सारे किरदार आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल शादी के लिए जोड़ीदार देखने निकले हैं और उन्हें मिलवा रहे हैं निशांत भट्ट. मगर जब प्रतीक और दिव्या आपस में मिलते हैं तो वे फोटो से काफी भिन्न नजर आते हैं. ये देख दिव्या आगबबूला हो जाती हैं. वे निशांत को बुलाती हैं और कहती हैं कि ये कैसे लड़के से मिलाया है तूने मुझे शादी के लिए. इसी पर तीनों के बीच काफी हो-हल्ला मच जाता है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

भारती-हर्ष ने की शिरकत

कंटेस्टेंट्स की एक्टिंग को भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया नोटिस कर रहे हैं जो बिगबॉस के घर के अंदर नजर आ रहे हैं. बता दें कि जैसे-जैसे फिनाले टाइम करीब आ रहा है वैसे-वैसे शो को लेकर बज और भी बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

कंटेस्टेंट को थप्पड़, चीटिंग का आरोप, बिग बॉस 15 में तूफान मचाएगा ये हैंडसम हंक

फिनाले में कुछ घंटे बाकी

सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को चीयर कर रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. शो के फिनाले में प्रतीक सहजपाल, राकेश बापत, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल पहुंचे हैं जिनमें से किसी एक को ट्रॉफी मिलेगी. करण जौहर शो का संचालन करेंगे और 7 बजे से फिनाले एपिसोड वूट पर स्ट्रीम होगा. इसके बाद अब फैंस को सलमान खान का भी इंतजार है जो बिगबॉस 15 लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement