scorecardresearch
 

रितेश की पत्नी नहीं हैं Rakhi Sawant, किया शॉकिंग खुलासा, बोले- तब करूंगा शादी जब...

रितेश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि वो राखी सावंत संग अभी तक लीगली मैरिड नहीं हैं. रितेश ने कहा कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी के साथ डाइवोर्स फाइल कर दिया है. लेकिन अभी उसने साइन नहीं किया है. इसका मतलब यह है कि राखी सावंत लीगल तौर पर अभी तक रितेश की पत्नी नहीं हैं. 

Advertisement
X
रितेश और राखी सावंत
रितेश और राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी संग लीगली मैरिड नहीं है रितेश
  • रितेश ने बताया राखी से कब करेंगे शादी
  • पहली पत्नी को लेकर रितेश ने कही ये बात

राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस 15 से निकलने के बाद अपनी दोनों शादियों को लेकर कई शॉकिंग खुलासे कर रहे हैं. शो में और शो के बाद अपने कई इंटरव्यू में राखी को अपनी पत्नी बताने वाले रितेश ने अब राखी संग अपनी शादी को ही वैलिड मानने से इनकार कर दिया है. 

राखी संग लीगली मैरिड नहीं है रितेश

रितेश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि वो राखी सावंत संग अभी तक लीगली मैरिड नहीं हैं. रितेश ने कहा कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी के साथ डाइवोर्स फाइल कर दिया है. लेकिन अभी उसने साइन नहीं किया है. इसका मतलब यह है कि राखी सावंत लीगल तौर पर अभी तक रितेश की पत्नी नहीं हैं. 


रिवीलिंग ब्रालेट पहनने पर Neha Bhasin ट्रोल, यूजर्स बोले- ये उर्फी की बहन है क्या? 


Bigg Boss 15, 21 Dec 2021 Written Updates: उमर से पर्सनल सवाल करने पर तेजस्वी पर भड़कीं रश्मि, प्रतीक-निशांत की दोस्ती में दरार 

राखी संग कब शादी करेंगे रितेश?

Ht को दिए इंटरव्यू में रितेश ने कहा कि जब पहली पत्नी द्वारा उनपर लगाए गए सभी आरोप गलत साबित हो जाएंगे तो वो राखी सावंत से फॉर्मली शादी करेंगे. रितेश ने कहा- मेरी पहली पत्नी ने जो इल्जाम लगाए थे. मुझे पता था कि यह सब है. तो मुझे था कि पहले यह सब क्लियर हो जाए फिर हम फॉर्मली अच्छी तरह से शादी करेंगे. 

Advertisement

रितेश ने आगे कहा- मन में बहुत सारे विचार थे. राखी का भी करियर था. मेरे भी बहुत सारे प्रोजेक्ट्स चल रहे थे. रितेश ने पहली पत्नी पर आरोप लगाकर कहा कि उन्होंने तो डाइवोर्स फाइल कर दिया है, लेकिन उनकी पत्नी पेपर्स पर साइन करने से मना कर रही है.

बता दें कि रितेश की पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा करने के भी आरोप लगाए हैं. हालांकि, इन आरोपों को रितेश ने पूरी तरह से गलत बताया. अब तो राखी के बिग बॉस से बाहर आने के बाद ही पता चलेगा कि उनके रितेश संग उलझे रिश्तों की गुत्थी किस तरह सुलझती है. 

 

Advertisement
Advertisement