scorecardresearch
 

Bigg boss 10 में बानी और लोपा के बीच हाथापाई

'बिग बॉस 10' के घर में टास्क के दौरान लोपामुद्रा और बानी जे के बीच हुई हाथापाई के लिए सजा के तौर पर बिग बॉस उठाएंगे कोई कदम?

Advertisement
X
बानी जे
बानी जे

'बिग बॉस 10' के घर में स्वामी ओम के तमाशे के बाद अब एक और लड़ाई सामने आई है. इस बार चर्चा में हैं बानी और लोपा. पूरे 'बिग बॉस 10' सीजन के दौरान दोनों के बीच हमेशा ही अनबन रही है लेकिन इस बार ये लड़ाई हाथापाई पर उतर आई.

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम के खिलाफ पुलिस में शिकायत

एक टास्क के दौरान लोपा ने बानी पर उनकी मां के नाम पर सहानुभूति बटोरने की बात कही. जिसके बाद बानी भड़क गईं और वो लोपा पर चिल्लाती हुई बरस पड़ीं. वहीं उनके बीच थोड़ी हाथापाई भी हुई. लेकिन घरवालों ने बीच बचाव किया.

प्रियंका जग्गा ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे, बिग बॉस और सलमान पर बरसीं

अब देखना ये हैं कि घर में इन दोनों पर क्या कार्यवाही की जाएगी? फिलहाल खबरों की मानें तो दोनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है और 'बिग बॉस' ने टास्क रद्द कर दिया है. अभी 'बिग बॉस' की टीम शो के होस्ट सलमान खान के रिएक्शन का इंतजार कर रही है कि वो क्या कहते हैं.

Advertisement
Advertisement