scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर में ये कंटेस्टेंट बना रहा था शराब, 3 महीने बाद अर्शी का खुलासा

अर्शी खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बिग बॉस हाउस से जुड़े सीक्रेट्स शेयर किए हैं.

Advertisement
X
अर्शी खान
अर्शी खान

बिग बॉस-11 खत्म हो गया लेकिन इससे जुड़ी खबरें अभी तक सुर्खियों में बनी हुई हैं. वैसे फैंस के बीच हमेशा ही ये जानने की उत्सुकता होती है कि ऑफ कैमरा बिग बॉस के घर में क्या होता है. इससे जुड़े कुछ सीक्रेट्स अर्शी खान ने एक वीडियो शेयर कर किए हैं. जिसमें अर्शी ने बताया कि वै कैसे टाइम का ध्यान रखते थे और क्या बीबी हाउस में कंटेस्टेंट को शराब मिलती है?

सब्यसाची ने बनाई थी शराब

अवाम की चहेती अर्शी खान ने कहा- एक बार सब्यसाची सत्पथी ने घर में शराब बनाने की कोशिश की थी. जिसके बाद बिग बॉस ने हम सभी को खूब डांट लगाई. वे हमें लैब में भी लेकर गए और हमारा टेस्ट हुआ कि कहीं हम लोगों ने शराब पी तो नहीं ली. उस दिन हम लोग वाकई में शराब पी लेते.

Advertisement

Yippppppeee buzzfeed India 🤣😃😄

A post shared by Arshi khan (A.K) (@arshikofficial) on

जब श्रीदेवी ने किया सोनम कपूर के हिट नंबर प्रेम रतन... पर डांस, Viral

अगर शराब पिएंगे तो मर्डर हो जाएंगे- अर्शी

अर्शी का कहना है कि बिग बॉस का घर ऐसा है यदि वहां शराब पीने की इजाजत मिलेगी तो कई मर्डर और केस दर्ज हो जाएंगे. वहां पर एक-दूसरे के सभी दुश्मन होते हैं. बिग बॉस के घर में सिर्फ स्मोकिंग की इजाजत है.

घर में कैसे टाइम का पता चलता है?

अर्शी ने ये भी बताया कि कैसे वे घर में समय का ध्यान रखते थे. वे कहती हैं, कभी-कभी टाइम का शुरूआत में पता नहीं चलता. बहुत बार ऐसा हुआ कि हम लोग 5 बजे लंच करते थे. 7.45 या 8 बजे सुबह एक गाना बजता है. तब हमारा दिन शुरू होता है. वहीं 2 बजे या 5 बजे अजान की आवाज आती है. इसी से हमें टाइम का पता चलता है.

पिछले सीजन से अलग होगा बिग बॉस-12, शो में दिखेंगे लेस्बियन-गे कपल!

अर्शी खान द्वारा किए गए ये खुलासे वाकई फैंस को चौंका रहे हैं. बिग बॉस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक सीजन खत्म नहीं होता कि फैंस दूसरे सीजन के इंतजार में रहते हैं. बता दें, बिग बॉस-12 के ऑडिशंस शुरू हो चुके हैं. इस बार जोड़ियों में कंटेस्टेंट को अप्लाई करना होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement