scorecardresearch
 

Anupamaa Spoiler: काव्या बेचेगी वनराज हाउस, अनुज की एंट्री से फेल होगा प्लान

टीवी सीरियल अनुपमा में एक नहीं ब्लकि कई धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले है. शो की टीआपरी बढ़ती जा रही है. शो में अनुज की एक्स की एंट्री के साथ साथ आने वाले एपिसोड्स में दशर्कों को कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

Advertisement
X
Anupamaa Upcoming Episode Spoiler: अनुज के कारण काव्या की होगी हार और अनुपमा की जीत
Anupamaa Upcoming Episode Spoiler: अनुज के कारण काव्या की होगी हार और अनुपमा की जीत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पारुतोष लेंगे किंजल से तलाक
  • अनुज ने जाना काव्या का पलान
  • पारुतोष को मिली धमकी

सुधांशु पांडे स्टारर शो में अनुपमा के जीवन ने नया मोड़ ले लिया है, लेकिन इस बार अनुपमा के जीवन में ढेरों खुशियां आने वाली है. आगे दिखाया जाएगा की अनुपमा जल्द ही अनुज को अपने दिल का हाल बताने वाली हैं, वैसे तो सभी जानते हैं कि अनुज अनुपमा को कितना चाहते हैं, लेकिन अब प्यार की घंटी अनुपमा के दिल में भी बज चुकी हैं. हालांकि अभी तक के एपिसोड में अनुपमा अपने आप को रोक रही हैं लेकिन जिस तरह से घर वालों ने जब अनुज को अपनाया यह देखकर अनुपमा की खुशी सातवे आसमान पर थी, साथ ही दोनों थोड़ी थोड़ी फ्लरटिंग भी करते नजर आए.

छिनने वाला है काव्या से शाह हाउस 

अनुपमा शो में अब पासा पलट चुका है जहा एक तरफ अनुपमा के जीवन में खुशियां दस्तक देती जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ काव्या के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.काव्या के पास परिवार, वनराज सब कुछ हैं लेकिन फिर भी वह दुखी हैं और अनुपमा खुश. काव्या परेशान होकर शाह हाउस को बेचने का प्लान बना लेंगी. और वनराज के साथ दूसरे घर में रहने का सोचेगीं . लेकिन काव्या के इस प्लान के बारे में अनुज को पता चल जाएगा .उसके बाद अनुज अपने स्टाफ को काव्या से डील करने के लिए कहेंगे, आखिर में वह घर अनुपमा के नाम करवा लेंगे, जो काव्या की बड़ी हार साबित होने वाली है.

 

क्या पारुतोष देंगे किंजल को तलाक

सारियल में किंजल और पारुतोष के रिश्ते में कई गलतफहमियों के चलते कड़वाहट आ चुकी है. नौकरी को लेकर रोजोना पारुतोष और किंजल की लड़ाई देखने को मिल रही हैं, इसी बीच काव्या पारुतोष को किंजल के खिलाफ भड़काकर आग में घी डालने का काम कर रही है. आगे देखा जाएगा की पारुतोष गुस्से में किंजल को तलाक देने की बात कह देते हैं. लेकिन यह करना पारुतोष को भारी पड़ सकता हैं, क्योकिं तलाक की बात सुनकर किंजल की मां पारुतोष की धमकी देने शाह हाउस पहुंच जाती हैं और तलाक देने पर पारुतोष के करियर को खत्म करने की बात करती हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement