scorecardresearch
 

सीरियल 'स्वरागिनी' से वापसी कर रहे हैं एक्टर अनुज सचदेवा

फिल्म 'लव शगुन' में नजर आए एक्टर अनुज सचदेवा अब जाने माने टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' से छोटे पर्दे पर कर रहे हैं वापसी.

Advertisement
X

टीवी सीरियल 'फिर सुबह होगी' और 'छनछन' में अपनी खास भूमिका से पहचाने जाने वाले एक्टर अनुज सचदेवा अब जाने माने सीरियल 'स्वरागिनी' से एक रॉकस्टार के राल में छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

'स्वरागिनी' में अनुज रॉकस्टार के किरदार में नजर आएंगे. उनका कहना है कि इस भूमिका के साथ उनका व्यक्तिगत जुड़ाव है. अनुज आखिरी बार टीवी सीरियल 'इत्ती सी खुशी' में नजर आए थे. वह 'स्वरागिनी' में साहिल सेन गुप्ता का किरदार अदा करेंगे. अनुज ने अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'साहिल के किरदार से मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव है क्योंकि इस किरदार की तरह मैं भी एक म्यूजिक लवर हूं. इसी बात ने मुझे इस सीरियल का हिस्सा बनने के लिए प्रेरिता किया.'

'सबकी लाडली बेबो', 'फिर सुबह होगी' और 'छनछन' जैसे सीरियल में काम कर चुके अनुज छोटे पर्दे का जाना माना चेहरा हैं. वह बॉलीवुड फिल्म 'लव शगुन' में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने कहा, 'स्वरागिनी' इंडियन टेलीविजन के बेहतरीन सीरियल्स में से एक है. मुझे खुशी है कि मुझे इसमें शामिल होने का मौका मिला है.'

Advertisement
Advertisement