scorecardresearch
 

जानिए क्यों करन जौहर और आलिया भट्ट फिर आए साथ

जब भी कभी करन जौहर और आलिया भट्ट साथ दिखते हैं कुछ खास जरूर होता है. इस बार दोनों ने एक टीवी चैनल के लिए हाथ मिलाया है.

Advertisement
X
'कलर्स इनफिनिटी'
'कलर्स इनफिनिटी'

जब भी कभी करन जौहर और आलिया भट्ट साथ दिखते हैं कुछ खास जरूर होता है. इस बार दोनों ने एक टीवी चैनल के लिए हाथ मिलाया है.

आलिया और करन साथ मिलकर 'कलर्स इनफिनिटी' चैनल लाने जा रहे हैं. 'वॉयकॉम 18' ने 'कलर्स इनफिनिटी' के नाम से एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट चैनल खोला है.

जब आलिया भट्ट से इस पर पूंछा गया तो उन्होंने कहा, ' भारत में लेटेस्ट और अच्छे इंग्लिश शो के लिए यह चैनल होगा. 'कलर्स इनफिनिटी' हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगा.'

 

Advertisement
Advertisement