करन जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा प्रोडक्शन' की आने वाली फिल्म 'शानदार' की रिलीज के लिए दशहरे का दिन चुना है. फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी. करन ने फिल्म रिलीज की डेट ट्विटर पर अनाउंस की.
उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'शानदार' दशहरे यानी 22 अक्टूबर, 2015 को रिलीज होगी.'
#SHAANDAARonDUSSEHRA..will release on the 22nd of October,2015..@shahidkapoor @aliaa08 @foxstarhindi @DharmaMovies @FuhSePhantom
— Karan Johar (@karanjohar) June 25, 2015
करन के निर्देशन की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं आलिया भी इसे लेकर उत्साहित दिखीं.
आलिया ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'शानदार' 22 अक्टूबर 2015 को दशहरे के दिन आ रही है.'
#SHAANDAARonDUSSEHRA .. 22nd October 2015 !!!! And it's trendingggggggg ;)
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 25, 2015
इस रोमांटिक फिल्म का डायरेक्शन 'क्वीन' के डायरेक्टर विकास बहल ने किया है. इसे करन के 'धर्मा प्रोडक्शन' और 'फैंटम फिल्म्स' ने मिलकर बनाया है.
- इनपुट IANS