scorecardresearch
 

फैमिली संग छुट्टि‍यां मना रही हैं आलिया भट्ट

इन दिनों आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ हैदराबाद में कुछ दिनों की छुट्टियां मना रही हैं.

Advertisement
X
Alia Bhatt
Alia Bhatt

इन दिनों आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ हैदराबाद में कुछ दिनों की छुट्टियां मना रही हैं.

दरअसल महेश भट्ट ने अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' से बात करते हुए कहा की 'मुझे याद है जब आलिया लगभग 3 साल की थी तब मैंने पूरे परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मनाई थी और अब लगभग 15 साल बाद मैं, आलिया, सोनी और शाहीन एक साथ छुट्टी पर आए हैं. हम 'फलकनुमा पैलेस' में डिनर कर रहे हैं और यहां सूफी संगीत सुनाया जा रहा है और इन गायकों ने आलिया के ही गीत 'मैं तैनु समझावा' के साथ गाने की शुरुआत की.'

गुरुवार को दिए गए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा 'आज 25 जून है, जब मेरी 'अर्थ' फिल्म रिलीज हुई थी, भारत ने इसी दिन वर्ल्ड कप जीता था और आज ही मैं अपने परिवार के साथ वक्त बीता रहा हूं, इससे बेहतर और क्या हो सकता था.'

Advertisement

आलिया ने अपने परिवार को हैदराबाद में ज्वाइन करने से पहले ट्वीट करके बताया की लगभग 15 साल बाद पूरे परिवार के साथ वो भी हॉलिडे पर हैं और मैं कंधे की चोट के साथ जल्द ही आपको ज्वाइन करने वाली हूं.

वहीं फलकनुमा पैलेस में महेश भट्ट ने आलिया की एक तस्वीर खींच कर ट्वीट की और लिखा 'दीवार पर लगे हुए शीशे यह बता सबसे ज्यादा सुन्दर कौन है? मेरी छोटी बेबी आलिया'

वैसे शनिवार के दिन आलिया फिर से लौट आएंगी और अपनी शूटिंग दोबारा से शुरू कर देंगी.

Advertisement
Advertisement