इन दिनों आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ हैदराबाद में कुछ दिनों की छुट्टियां मना रही हैं.
दरअसल महेश भट्ट ने अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' से बात करते हुए कहा की 'मुझे याद है जब आलिया लगभग 3 साल की थी तब मैंने पूरे परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मनाई थी और अब लगभग 15 साल बाद मैं, आलिया, सोनी और शाहीन एक साथ छुट्टी पर आए हैं. हम 'फलकनुमा पैलेस' में डिनर कर रहे हैं और यहां सूफी संगीत सुनाया जा रहा है और इन गायकों ने आलिया के ही गीत 'मैं तैनु समझावा' के साथ गाने की शुरुआत की.'
गुरुवार को दिए गए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा 'आज 25 जून है, जब मेरी 'अर्थ' फिल्म रिलीज हुई थी, भारत ने इसी दिन वर्ल्ड कप जीता था और आज ही मैं अपने परिवार के साथ वक्त बीता रहा हूं, इससे बेहतर और क्या हो सकता था.'
आलिया ने अपने परिवार को हैदराबाद में
ज्वाइन करने से पहले ट्वीट करके बताया की लगभग 15 साल बाद पूरे परिवार के साथ वो भी हॉलिडे पर हैं और मैं कंधे की चोट के
साथ जल्द ही आपको ज्वाइन करने वाली हूं.
Hyderabad bound!! Family holiday after 15 years at the Falaknuma Palace!!! @MaheshNBhatt @shaheenb @Soni_Razdan
injured solider on her way!!
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 25, 2015
वहीं फलकनुमा पैलेस में महेश भट्ट ने
आलिया की एक तस्वीर खींच कर ट्वीट की और लिखा 'दीवार पर लगे हुए शीशे यह बता सबसे ज्यादा सुन्दर कौन है? मेरी छोटी बेबी
आलिया'
Mirror mirror on the wall who is the
prettiest of them all? Ah my little baby Alia!! pic.twitter.com/zWLwePgYpU
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) June 25, 2015
वैसे शनिवार के दिन आलिया फिर से लौट आएंगी और अपनी शूटिंग दोबारा से शुरू कर देंगी.