scorecardresearch
 

Video: प्रियंका चोपड़ा के गाने पर दृष्टि ने टेबल पर चढ़कर किया डांस

प्रियंका चोपड़ा के हिट सॉन्ग 'देसी गर्ल' पर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी

प्रियंका चोपड़ा के हिट सॉन्ग 'देसी गर्ल' पर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इन दिनों दृष्टि कलर्स के न्यू शो 'सिलसिला: बदलते रिश्तों का' में नजर आ रही हैं. स्टारकास्ट और क्रू ने शो की लॉन्च पार्टी में जमकर मस्ती की. लेकिन सबसे ज्यादा मस्ती के मूड में तो दृष्टि धामी थीं. वे इतनी एक्साइटेड थीं कि टेबल पर चढ़कर डांस करने लगीं.

#Drashtidhami #enjoying #ScreeningParty #dancing #SilsilaBadalteRishtonka #Silsila #desigirl🎶 @dhamidrashti #aditisharma #drashtidhami #drashtidhamistyle #drashtidhami❤ #DrashtiForever #drashtidhamifans #drashtiforeverlovers #DrashtiDiairies #drashtisupporters #drashtidhamiloversforever

A post shared by I Love Drashti Dhami 💞 (@imreshmakhan) on

दिव्यांका से सुनील तक, टीवी शो से पहले ये काम करते थे स्टार्स

शो में उनके अलावा शक्ति अरोड़ा, अभिनव शुक्ला और अदिति शर्मा लीड रोल में हैं. पार्टी को दृष्टि धामी के डांस मूव्ज ने और भी ज्यादा रॉकिंग कर दिया. एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थीं जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं.

Advertisement

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां शक्ति अरोड़ा की रियल वाइफ और रील वाइफ के बीच मस्ती देखने को मिलती है. दोनों ही शक्ति को अपने पास खींचते हुए नजर आते हैं.

#Repost from @shaktiarora by ••• Reel meets Real!! 😂 #offscreen #fun #launch #silsila @nehaasaxena @dhamidrashti @aditidevsharma @ashammehta4 @mahavirmehta01 #Drashtidhami #shaktiarora #aditisharma

A post shared by I Love Drashti Dhami 💞 (@imreshmakhan) on

टीवी की 'मधुबाला' को नहीं मिली 36 लाख रुपये फीस, दर्ज कराई शिकायत

कलर्स पर हाल ही में शुरू हुआ शो 'सिलसिला: बदलते रिश्तों का' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सीरियल पति, पत्नी और वो के कॉन्सेप्ट पर है. दृष्टि धामी इससे पहले स्टार प्लस के शो 'परदेस में है मेरा दिल' में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement