scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जैद दरबार ने शेयर की निकाह की प‍हली तस्वीर, लिखा- कुबूल है गौहर खान

जैद दरबार संग गौहर खान
  • 1/8

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने भी 2020 को ही अपना वेडिंग ईयर चुना और बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी कर ली. अब कपल के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई हैं.

गौहर खान संग जैद दरबार
  • 2/8

जैद दरबार ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर दी हैं और इसे लेकर अपनी फीलिंग्स भी एक्सप्रेस की है. जैद ने शादी से कुल 3 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे गैहर संग अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं.

जैद दरबार संग गौहर खान
  • 3/8

शेयर की गई तस्वीरों में कपल का लुक काफी अट्रैक्टिव है. ट्रैडिशनल अटायर में कपल को देखा जा सकता है. जैद ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ''कुबूल है.''

Advertisement
गौहर खान संग जैद दरबार
  • 4/8

बता दें कि इससे पहले जैद और गौहर खान की प्री-वेडिंग फोटोज भी खूब वायरल हुईं. जैद ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं.

जैद दरबार संग गौहर खान
  • 5/8

एक्ट्रेस गौहर खान ने क्रिसमस का दिन यानी 25 दिसंबर को जैद दरबार संग निकाह किया. अब सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. हर तरफ से कपल को जिंदगी के इस नए सफर की शुरुआत के लिए बधाइयां मिल रही हैं. 

गौहर खान संग जैद दरबार
  • 6/8

कलर कोर्डिनेटेड आउटफिट में दोनों शानदार नजर आ रहे हैं. गौहर खान गोल्डन-क्रीम शरारा के साथ हैवी जूलरी में स्टनिंग नजर आ रही हैं. उनके चेहरे की मुस्कान उनकी खूबसूरती को दोगुना कर रही है.

गौहर खान संग जैद दरबार
  • 7/8

गौहर के पति जैद दरबार की बात करें तो वे एक कोरियोग्राफर और डांसर हैं. गौहर और जैद काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. एक-दूसरे के साथ अपने स्पेशल बॉन्डिंग की झलकियां दिखाते रहते हैं.

जैद दरबार संग गौहर खान
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @zaid_darbar

Advertisement
Advertisement