सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो गई है और कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म से दर्शक काफी नाराज हैं. ट्विटर पर फिल्म को लेकर मीम बनाए जा रहे हैं. वरुण धवन को गोविंदा की फिल्म के रीमेक में काम करने के लिए खरी-खरी सुनाई जा रही है. लेकिन सारा अली खान के लिए यह मौका वरुण से ज्यादा बुरा है और इसका कारण है उनका अपनी फिल्म में किसी भी तरह की कोई छाप ना छोड़ना.
सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी. उनकी पहली फिल्म केदारनाथ थी, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत संग काम किया था. सारा के डेब्यू के चर्चे उस समय दिन-रात सुनने को मिलते थे. सिनेमा के दीवानों को देखना था कि सैफ अली खान और अमृता सिंह जैसे बेमिसाल कलाकारों की बेटी आखिर फिल्म इंडस्ट्री में क्या कमाल करके दिखाती है. लेकिन अफसोस जिस सारा अली खान से लोग धमाके की उम्मीद कर रहे थे वो महज एक प्लास्टिक की गुड़िया बनकर रह गई है. हम आज नजर डालने जा रहे हैं सारा के दो साल पुराने करियर पर, जिसमें उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया है.
सारा अली खान ने अपनी पहली केदारनाथ में ठीकठाक काम किया था. दर्शकों और फैन्स को उम्मीद थी कि सारा आगे आने वाले समय में ब्रेकथ्रू परफॉरमेंस देखकर सभी के होश उड़ा देंगी. उनसे बढ़िया फिल्मों को चुनने और बेहतर काम करने की उम्मीद जताई जा रही थी.
केदारनाथ के बाद सारा ने रणवीर सिंह संग फिल्म सिम्बा में काम किया. इस फिल्म में सारा का किरदार इतना छोटा था कि किसी ने उसपर ध्यान भी नहीं दिया. कई फैन्स और क्रिटिक्स का कहना था कि फिल्म में सारा अली खान नहीं भी होतीं तो कोई फर्क नहीं पड़ता. ये फिल्म तो हिट हुई, लेकिन सारा अली खान नहीं.
इम्तियाज अली बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं. जब उन्होंने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म लव आज कल (2020) में लेने का फैसला किया था, तब फैन्स के बीच मानो खुशी की लहर दौड़ गई थी. उस समय सारा, कार्तिक को अपना क्रश बताने की वजह से सुर्खियों में थीं और कार्तिक तो पहले से ही दर्शकों के दिलों में अपने मोनोलॉग्स के जरिए जगह बना चुके थे.
अफसोस लव आज कल 2020 के सबसे बड़े सिरदर्द में से एक साबित हुई. फिल्म की कहानी से लेकर उसके किरदार, एक्टर्स, उनका काम सबकुछ काफी निराशाजनक था. सारा अली खान ने लव आज कल (2020) में जैसी परफॉरमेंस दी, उसके मीम्स आज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उस समय भी यह सवाल उठे थे कि क्या सही में सारा अली खान को एक्टिंग आती है? क्या वह आगे आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर को साबित कर पाएंगी?
अब एक बार फिर सारा अली खान, वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आईं. भले ही इस फिल्म में बड़ा रोल वरुण का था, लेकिन सारा से अपने रोल को बढ़िया तरीके से निभाने की जो उम्मीद फैन्स को थी, वो भी जाया हो गई. कुली नंबर 1 में सारा अली खान किसी प्लास्टिक की गुड़िया से कम नहीं, जो ना ठीक से एक्टिंग कर पा रही हैं और ना ही अपन इमोशन्स को पर्दे पर व्यक्त कर पा रही हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि सारा अली खान ने अभी तक टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है. रणवीर सिंह, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और सुशांत सिंह राजपूत ने अपने काम से यह साबित किया है कि वह अपने कंधों पर फिल्में लेकर चल सकते हैं और एक्टिंग का जबरदस्त टैलेंट रखते हैं. सारा ने इन सभी के साथ काम तो किया लेकिन अभी तक उनके काम में कोई दम-खम देखने को नहीं मिला है.
जल्द ही सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष जैसे बढ़िया एक्टर्स के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आने वाली हैं. उम्मीद है कि वह अपनी पुराणी गलतियों पर ध्यान देकर कुछ बेहतर काम करके दिखाएंगी. साथ ही आने वाले समय में बेहतर फिल्मों का चयन करेंगी.