scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नाक में नथ, पैरों में आलता... लाल जोड़े में दुल्हन सी सजीं टीना दत्ता, फैंस बोले- शादी कब?

टीना दत्ता (Photo: Instagram @tinadatta)
  • 1/8

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता की खूबसूरती के क्या कहने, ये बंगाली बाला अपने हुस्न का जादू बिखेरने में पीछे नहीं रहती हैं. 

टीना दत्ता (Photo: Instagram @tinadatta)
  • 2/8

टीना ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जहां वो दुर्गा पूजा के रंग में रंगी नजर आईं. तस्वीरों में वो एकदम दुल्हन सी सजी हुई दिखीं.

टीना दत्ता (Photo: Instagram @tinadatta)
  • 3/8

टीना ने लाल रंग की जरी वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने साथ ही फुल ऑन ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ था. सिर से लेकर पांव तक वो गहनों से सजी हुई थीं. 

Advertisement
टीना दत्ता (Photo: Instagram @tinadatta)
  • 4/8

टीना ने मांग टीका लगाया था, नाक में नथ पहनी थी. वहीं पैरों में आलता भी लगाया हुआ था. नवरात्र के दिनों में एक्ट्रेस का ये लुक बेहद ही लुभाने वाला लगा. 

टीना दत्ता (Photo: Instagram @tinadatta)
  • 5/8

टीना ने फोटोज शेयर कर लिखा- शुभ दुर्गा पूजा! मां के आशीर्वाद से जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए. दुर्गापूजा के इस पावन समय में मां की कृपा से आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों.

टीना दत्ता (Photo: Instagram @tinadatta)
  • 6/8

सभी के लिए समृद्धि की कामना करते हुए टीना ने आगे लिखा- उत्सव का माहौल, रोशनी की जगमगाहट, मां दुर्गा के आगमन से मन आनंद से भर उठे. नए रूप में, नई प्रभा में, दुर्गापूजा जीवन में नई खुशियां लेकर आए.

टीना दत्ता (Photo: Instagram @tinadatta)
  • 7/8

टीना का ये देसी अंदाज फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. यूजर्स ने कहा कि वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. वहीं किसी ने उन्हें देख लिखा- इससे खूबसूरत कोई नहीं. 

टीना दत्ता (Photo: Instagram @tinadatta)
  • 8/8

टीना का ये देसी अंदाज फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. यूजर्स ने कहा कि वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. वहीं किसी ने उन्हें देख लिखा- इससे खूबसूरत कोई नहीं. 

Advertisement
Advertisement