scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्रेकअप के बाद शादी रचा रही टीवी एक्ट्रेस? हाथों में रचाई मेहंदी, बजाया ढोल, Photos

शिवांगी जोशी
  • 1/8

शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बरसातें' और 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' में उन्होंने काम कर घर-घर में नाम किया है. ऑडियंस के दिलों पर शिवांगी राज करती हैं.

Photo: Instagram/@shivangijoshi18

शिवांगी जोशी
  • 2/8

अब शिवांगी जोशी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फोटोज शेयर कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. नए पोस्ट में शिवांगी को हाथों में मेहंदी रचाए हंसते हुए देखा जा सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि ये शिवांगी जोशी की खुद की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज हैं, तो ऐसा नहीं है. 

Photo: Instagram/@shivangijoshi18

शिवांगी जोशी
  • 3/8

असल में शिवांगी जोशी की बहन शीतल जोशी अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने जा रही हैं. शीतल की शादी हो रही है और बहन शिवांगी इससे बेहद खुश हैं. हाल ही में शीतल की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें शिवांगी संग उनके पूरे परिवार को हंसते-खेलते देखा गया.

Photo: Instagram/@shivangijoshi18

Advertisement
शिवांगी जोशी
  • 4/8

इस खास दिन को सेलिब्रेट करने में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने न सिर्फ हाथों में मेहंदी लगवाई, बल्कि बहन संग ढेरों फोटो खिंचवाईं और ढोल भी बजाया. इसके अलावा उन्होंने खूब डांस भी किया. 

Photo: Instagram/@shivangijoshi18

शिवांगी जोशी
  • 5/8

शिवांगी और उनकी बहन शीतल के साथ-साथ एक्ट्रेस के पिता ने भी अपने हाथों में मेहंदी लगवाई. पिता के हाथ पर 'दुल्हन के पापा' लिखा गया. जाहिर है कि पूरा जोशी परिवार इन दिनों खुशियां मना रहा है.

Photo: Instagram/@shivangijoshi18

शिवांगी जोशी
  • 6/8

शिवांगी जोशी और उनके परिवार की खुशियों में एक्ट्रेस के फैंस भी शामिल हो रहे हैं. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में शिवांगी को बहन की शादी के लिए बधाइयां दी हैं. वहीं कुछ उनके ढोल बजाने और ताकत की दाद दे रहे हैं.

Photo: Instagram/@shivangijoshi18

शिवांगी जोशी
  • 7/8

शिवांगी जोशी की बात करें तो उनके टीवी एक्टर कुशाल टंडन संग रिश्ते के चर्चे काफी वक्त तक थे. इस साल जून में कुशाल ने एक पोस्ट शेयर कर अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. दोनों की मुलाकात 'बरसातें' शो के सेट पर हुई थी.

Photo: Instagram/@shivangijoshi18

शिवांगी जोशी
  • 8/8

इससे पहले शिवांगी का नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के उनके को-स्टार मोहसिन खान संग भी जुड़ चुका है. हालांकि काफी वक्त रिश्ते में रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे.  

Photo: Instagram/@shivangijoshi18

Advertisement
Advertisement