scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नोरा फतेही को देख फ्लर्ट करने लगे कपिल शर्मा, एक्ट्रेस बोलीं- आप शादीशुदा हो

गुरु रंधावा और कपिल शर्मा
  • 1/8

द कपिल शर्मा शो में इस बार गुरु रंधावा और नोरा फतेही पहुंचने वाले हैं. शो में जबरदस्त धमाल होने वाला है. गुरु रंधावा संग कपिल की मस्ती और नोरा संग कपिल का फ्लर्ट शो में देखने मिलेगा. शो से जुड़ा एक प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. 
 

गुरु रंधावा
  • 2/8

इस प्रोमो में गुरु रंधावा एंट्री लेते हैं. वो गुरु रंधावा की तारीफ भी करते हैं. गुरु संग कपिल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. शो में गुरु कहते हैं, ''मेरे इससे पहले तीन गाने आए. मैंने कपिल को कॉल किया. मैंने बोला कि भाई प्रमोशन का कुछ हो सकता है. तो उन्होंने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया.'' 

नोरा फतेही
  • 3/8

''मैंने इस बार कॉल किया और बोला कि नोरा फतेही के साथ मेरा गाना है, तो कपिल ने बोला जल्दी आजा. ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं. इसके बाद नोरा फतेही की एंट्री होती है.''

Advertisement
कपिल शर्मा
  • 4/8

कपिल बोलते हैं कि सोनी टीवी ने डायरेक्ट हमें नोरा से नहीं मिलवाया. पहले एक महीने के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर में भेजा. बोले दूर-दूर से देखो. 

कपिल और अर्चना
  • 5/8

नोरा जब उस शो से जा रही थीं तब तक बहुत लोग इनसे प्यार करने लगे थे. टेरेंस ने तो साइड पर जाकर अपनी चूड़ियां तोड़ी. ये सुनकर नोरा-गुरु और अर्चना खूब हंसते हैं.
 

गुरु रंधावा और नोरा फतेही
  • 6/8

आगे कपिल कहते हैं जब टेरेंस आपके साथ फ्लर्ट कर रहे थे तो मुझे बहुत जलन हुई. तो नोरा कहती हैं कि कपिल आप तो शादीशुदा हो. तो कपिल कहते हैं वो तो मैं अंधेरी वेस्ट में हूं.

गुरु रंधावा और नोरा फतेही
  • 7/8

कपिल नोरा से पूछते हैं कुछ खाएंगी आप, चाय-कॉफी वगैहर कुछ. तो नोरा मना करती हैं. इस पर गुरु कहते हैं मुझे भी भूख लगी है. तो कपिल कहते है जाओ खाकर आ जाओ. शो में इस वीकेंड जबरदस्त मस्ती देखने को मिलेगी.
 

नोरा फतेही
  • 8/8

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement