scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बहन की विदाई में इमोशनल हुईं श‍िवांगी जोशी, जीजा जी के चुराए जूते, शेयर की वेडिंग फोटोज

Actress shivangi joshi at sister wedding
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के घर खुशियों का माहौल है. उनकी बहन शीतल अब अपनी शादीशुदा जीवन की शुरुआत करने वाली हैं. शिवांगी ने अपनी बहन की शादी को धूम-धाम से सेलिब्रेट भी किया जिसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की.

Photo: Instagram @shivangijoshi18

Actress Shivangi joshi with her father and sister
  • 2/8

शादी में शिवांगी ने पिंक कलर का लेहंगा पहना था जिसमें वो बहुत खूबसूरत दिखीं. वहीं उनकी बहन शीतल लाल रंग के जोड़े में दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने पिता संग बहन को स्टेज तक छोड़ा. इस दौरान शिवांगी और उनके पिता काफी खुश दिखे. 

Photo: Instagram @shivangijoshi18

Actress shivangi joshi with her mother
  • 3/8

शिवांगी की मां भी अपनी बेटी के इस खास दिन पर खुश दिखीं. एक्ट्रेस अपनी बहन की नई जिंदगी की शुरुआत पर काफी एक्साइटेड दिखीं.

Photo: Instagram @shivangijoshi18

Advertisement
Actress Shivangi Joshi
  • 4/8

शादी के दौरान शिवांगी ने अपने भाई-बहन संग जूता चुराई की रस्म को भी निभाया. वो अपने जीजा के जूते छिपाने में कामयाब दिखीं. एक्ट्रेस ने इस रस्म को काफी एन्जॉय किया. 

Photo: Instagram @shivangijoshi18

Actress Shivangi Joshi with her family
  • 5/8

शिवांगी ने बहन की शादी में अपनी पूरी फैमिली संग एक 'पिक्चर परफेक्ट' फोटो भी शेयर की. इसमें वो अपने छोटे भाई संग भी नजर आई हैं.

Photo: Instagram @shivangijoshi18

Actress Shivangi Joshi with sister
  • 6/8

अपनी बहन की शादीशुदा जिंदगी के लिए शिवांगी इमोशनल होती भी नजर आईं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एक ऐसा दिन जिसे हमारा दिल हमेशा संजोए रखेगा. प्यार, आंसू और अनगिनत यादें. आज भी एक सपने जैसा लगता है. हमारा दिल बहुत भरा हुआ है.'

Photo: Instagram @shivangijoshi18

Actress Shivangi Joshi
  • 7/8

फैंस शिवांगी की बहन शीतल के लिए काफी खुश नजर आए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनके लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजा है.

Photo: Instagram @shivangijoshi18

Actress Shivangi joshi with her father
  • 8/8

बात करें शिवांगी जोशी के वर्क फ्रंट की, तो वो फिलहाल एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 2 में नजर आ रही हैं. उनके साथ एक्टर हर्षद चोपड़ा भी हैं जिनके साथ उनके लिंकअप की खबरें वायरल रहती हैं.

Photo: Instagram @shivangijoshi18

Advertisement
Advertisement