scorecardresearch
 
Advertisement
भोजपुरी

कौन हैं खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा, पति को बनाया स्टार, पवन सिंह को देंगी टक्कर?

चंदा यादव, खेसारी लाल यादव
  • 1/8

खेसारी लाल यादव उन भोजपुरी सितारों में शामिल हैं, जिनकी शादीशुदी जिंदगी और अफेयर पर बात होती रहती हैं. शादीशुदा खेसारी इन दिनों आकांक्षा पुरी संग अफेयर को लेकर सुर्खियों हैं.

PHOTO: Instagram @chanda_yadav27/ 

चंदा यादव, खेसारी लाल यादव
  • 2/8

आकांक्षा से पहले उनका रिश्ता काजल राघवानी संग भी रहा. लेकिन इन अफयेर का असर उन्होंने शादीशुदा जिंदगी पर नहीं पड़ने दिया. क्योंकि एक्टर अपनी सक्सेस का क्रेडिट वाइफ चंदा को देते हैं. 

 

PHOTO: Instagram @chanda_yadav27/ 

चंदा यादव
  • 3/8

खेसारी लाल ने 2006 में चंदा यादव से शादी की थी. चंदा से शादी के बाद वो दो बच्चों, एक बेटा और बेटी के पिता बने. चंदा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उनके 267 हजार फॉलोवर्स हैं.

PHOTO: Instagram @chanda_yadav27/ 

Advertisement
चंदा यादव
  • 4/8

खेसारी लाल कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि संघर्ष के दिनों में उनकी पत्नी ने घर और बच्चों को संभाला. अगर चंदा नहीं होतीं, तो शायद आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां नहीं होते.

PHOTO: Instagram @chanda_yadav27/  

चंदा यादव, खेसारी लाल यादव
  • 5/8

अब खबर है कि खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा घर से निकलकर बिहार के राजनीतिक मैदान में उतर सकती हैं. चर्चा है कि वो राष्ट्रीय जनता दल से मांझी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. 

 

PHOTO: Instagram @chanda_yadav27/ 

चंदा यादव
  • 6/8

अगर सच में चंदा यादव राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार हैं, तो भोजपुरी सिनेमा और राजनीति दोनों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. क्योंकि दूसरी ओर पवन सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. 
 

PHOTO: Instagram @chanda_yadav27/ 

चंदा यादव, खेसारी लाल यादव
  • 7/8

खेसारी लाल यादव भी अकसर सरकार की नीतियों पर बात करते हैं, ऐसे में उनकी पत्नी का राजनीति में आना बहुत बड़ी बात नहीं माना जा रहा है. हालांकि, अब तक उन्होंने इस पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. 
 

PHOTO: Instagram @chanda_yadav27/ 

चंदा यादव, खेसारी लाल यादव
  • 8/8

चंदा यादव की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि वो स्टार की वाइफ होने के बावजूद साधारण लाइफ जीती हैं. शायद यही वजह है कि आम महिलाएं खुद को उनसे कनेक्ट कर पाती हैं.

 

PHOTO: Instagram @chanda_yadav27/ 

Advertisement
Advertisement