scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करवा चौथ के ब‍िना अधूरा बॉलीवुड, 60 साल पहले इस फिल्म में दिखा था पहला सीन

Karwa Chauth 2025
  • 1/8

बॉलीवुड की कई फिल्मों में करवाचौथ के त्योहार को मनाया गया है.  इसके अलावा कई गाने भी करवा चौथ के ऊपर फिल्माए गए हैं. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि 60 साल पहले आई एक फ‍िल्म में पहली बार करवाचौथ का सीन और गाना दिखाया गया था. जानिए किन फिल्मों में करवा चौथ मनाते हुए दिखाया है और किस फिल्म से इसकी शुरुआत हुई थी.  (Photo: T-Series)

Karwa Chauth 2025
  • 2/8

जानकारी के मुताबिक 1965 में करवा चौथ पर बनी पहली बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई थी. जिसका नाम बहू-बेटी था. इस फिल्म में 'आज है करवा चौथ सखी' गाना था. जिसे काफी पसंद किया था.  आशा भोसले ने इसे गाया था.  इस गाने में एक्ट्रेस माला सिन्हा और मुमताज नजर आई थीं. (Photo: Hindi Classics)
 

Karwa Chauth 2025
  • 3/8

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' करवा चौथ का सीन काजोल और शाहरुख खान के बीच फिल्माया गया था. इस सीन को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. आज भी इस सीन को फैंस देखना काफी पसंद करते हैं. (Photo: Dharam Production)
 

Advertisement
Karwa Chauth 2025
  • 4/8

वहीं शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट एवरग्रीन फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में करवा चौथ का सीन दिखाया गया है. इस दौरान जो गाना प्ले हुआ, वो आज भी घर-घर सुना जाता है.  मजे की बात ये है इस फिल्म में काजोल अपने बॉयफ्रेंड राज (शाहरुख) के लिए व्रत रखती है. (Photo: YRF)
 

Karwa Chauth 2025
  • 5/8

वहीं घर-घर देखी जाने वाली अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'बागबान' में करवा चौथ काफी इमोशनल मोमेंट पर मनाया जाता है. दोनों को एक दूसरे से दूर फिल्म में बताया गया है. चांद निकलने के बाद दोनों अपना व्रत खोलते हैं. (Photo: NH Studioz)
 

Karwa Chauth 2025
  • 6/8

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ऐश्वर्या करवा चौथ का व्रत रखती है.  गुजराती रीति-रिवाजों से सजा ये सीन काफी रोमांटिक है. चांद को देखकर ऐश्वर्या अपना व्रत खोलती है. ऐश्वर्या और सलमान का ये सीन आज भी लोग याद करते हैं. (Photo: T-Series)
 

Karwa Chauth 2025
  • 7/8

शाहिद कपूर और अमृता राव की रोमांटिक फिल्म 'इश्क विश्क' में करवा चौथ का सीन काफी ही मजेदार था. जिसमें अमृता पहली बार करवा चौथ का व्रत रखती हैं और हंसी मजाक के बीच शाहिद कपूर की पूजा कर इमोशनल होती हैं.  (Photo: Shemaroo)
 

Karwa Chauth 2025
  • 8/8

साल 1997 में फिल्म 'यस बॉस' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जूही चावला और शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में जूही चावला, शाहरुख के लिए व्रत रखती है. (Photo: Goldmines)
 

Advertisement
Advertisement