scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सना खान ने शेयर की मेहंदी तस्वीरें, चर्चा में है एक्ट्रेस की सीक्रेड वेडिंग

सना खान का निकाह
  • 1/8

एक्ट्रेस सना खान इस समय सुर्खियों में चल रही हैं. एक्टिंग करियर से अचानक ब्रेक लेकर सभी को चैंकाने वालीं सना ने लोगों को तब फिर हैरान कर दिया, जब उन्होंने गुपचप तरीके से मुंबई के मुफ्ती अनस से निकाह कर लिया.

सना खान
  • 2/8

बताया जा रहा है कि सना ने 20 नवंबर को निकाह किया था. सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीर वायरल हो गई थी. अब खुद  सना ही सोशल मीडिया पर अपने निकाह और दूसरे फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

सना खान
  • 3/8

हाल ही में सना खान ने मेहंदी जश्न की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में सना ने पिंक और ऑरेंज कलर का सूट पहन रखा है. वे हर फोटो में अपनी खूबसूरत मेहंदी को दिखा रही हैं.

Advertisement
सना खान
  • 4/8

सना ने एक खूबसूरत हार भी पहन रखा है. उस हार की वजह से उनका गेट अप और ज्यादा पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस खुद काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही हैं.

सना खान
  • 5/8

वायरल फोटोज में फैन्स को सना का वो घर देखने का भी मौका मिल रहा है जिसे काफी नायाब अंदाज में सजाया गया है. जगह-जगह सुंदर फूलों के जरिए सजावट की गई है.

सना खान
  • 6/8

सना की इन तस्वीरों को देख फैन्स उन पर फिदा हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी मेहंदी तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया दी जा रही हैं. हर कोई उनके लुक्स की तारीफ करता नहीं थक रहा है.

सना खान
  • 7/8

इससे पहले सना ने वलीमा जश्न की भी कई तस्वीरें शेयर की थीं. उन तस्वीरों में सना ने लाल रंग का लहंगा पहन रखा था. उस ट्रेडिशनल लुक में सना की खूबसूरती और ज्यादा निखरकर सामने आ रही थी.

सना खान
  • 8/8

एक्ट्रेस ने जब मुफ्ती अनस संग निकाह किया था, उस समय उन्होंने कहा था कि वे अल्लाह के लिए साथ आई हैं. पोस्ट में लिखा था- अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाए.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement