scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिकिनी शूट से बटोरी चर्चा, मां बनने के बाद दी हिट फिल्में, शर्मिला ने तोड़े स्टीरियोटाइप

शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 1/10

'अराधना', 'मौसम', 'चुपके-चुपके', 'सफर' जैसी बेहतरीन फिल्मों के जरिए शर्मिला ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. उनका जन्म 8 दिसबंर 1944 को हैदराबाद में हुआ था. शर्मिला ने अपने पूरे करियर में शानदार अदाकारी का प्रदर्शन किया. उन्होंने कई स्टीरियोटाइप तोड़े.

 

Photo Credit- Getty Images

शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 2/10

शर्मिला से कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने बिकिनी फोटोशूट कराया था, जो काफी खबरों में रहा था. फिल्मफेयर के मैग्जीन कवर के लिए बिकिनी शूट कराने के बाद शर्मिला पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई थीं जिसने मैग्जीन के लिए बिकिनी में पोज दिए.

Photo Credit- FB

शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 3/10

फिल्मफेयर के मुताबिक, जब शर्मिला मैग्जीन शूट के लिए तो फोटोग्राफर ने पूछा आप क्या पहनेंगी. तो इस पर शर्मिला ने अपने बैग मैं से फ्लोरल प्रिंट बिकिनी निकालते हुए कहा ये.


Photo Credit- FB

Advertisement
शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 4/10

एक इंटरव्यू में शर्मिला ने बिकिनी पहनने को लेकर कहा था-  'Oh! God, उस समय हमारी सोसायटी कितनी रूढ़ीवादी थी. मुझे कोई आईडिया नहीं मैंने वो शूट क्यों किया.'

 


Photo Credit- Getty Images

शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 5/10

'मेरी शादी होने से ठीक पहले की बात है. मुझे याद है जब मैंने फोटोग्राफर को बिकिनी दिखाई थी तो उन्होंने कहा था- आप इसे लेकर श्योर हैं? कुछ शॉट्स में तो उन्होंने मुझे बॉडी को कवर करने के लिए भी कहा था.'

Photo Credit- Getty Images
 

शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 6/10

शर्मिला ने कहा- 'वो मुझसे ज्यादा चिंतित थे, लेकिन उस शूट को करने में मुझे कोई हिचक नहीं थी. केवल जब लोग कवर पर स्ट्रॉन्गली रिएक्ट कर रहे थे. मैं हैरान थी कि लोगों को क्यों ये पसंद नहीं आया.'


Photo Credit- Getty Images
 

शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 7/10

'मुझे लगा कि मैं अच्छी लग रही थी. मैं यंग थी और कुछ अलग करने के लिए एक्साइटेड थी.' बता दें कि उस साल उन्हें पांच फ़िल्मों में देखा गया और कुछ यादगार परफॉर्मेंस भी रहीं.

 


Photo Credit- FB

शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 8/10

साल 1969 में शर्मिला की शादी मंसूर अली खान से हुई थी. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए. सैफ अली खान (1970), सोहा और सबा. सैफ और सोहा ने करियर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री को चुना. जबकि सब ने ग्लैमर्स वर्ल्ड से दूरी बना ली.

शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 9/10

मां बनने के बाद शर्मिला अमर प्रेम, छोटी बहू, सुहाना सफर, दास्तान, दाग, मौसम, चुपके चुपके जैसी फिल्मों में नजर आईं. मालूम हो कि 1959 में सत्यजीत रे के निर्देशन में बंगाली फिल्म 'अपूर संसार' से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 

Photo Credit- FB

Advertisement
शर्मिला टैगोर बर्थडे
  • 10/10


शम्मी कपूर के साथ उन्हें 'कश्मीर की कली' में काम किया, जिससे वो रातोरात स्टार बन गईं. इसके बाद वो 'अराधना' और 'एन ईवनिंग इन पेरिस' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं.


Photo Credit-  FB Shemaroo

Advertisement
Advertisement