scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

16 साल की एक्ट्रेस ने TV पर दिए इंटीमेट सीन, हुआ हंगामा, कौन है ये हसीना?

यशिका शर्मा
  • 1/8

आज कल के सास-बहू सीरियल पारिवारिक नहीं रह गए हैं. क्योंकि बहुत सारे शोज में लीड एक्टर्स का रोमांटिक एंगल दिखाया जाने लगा. कई बार रोमांस के नाम पर हदें पार हो जाती हैं. 

(PHOTO: Instagram @belleyashika)
 

यशिका शर्मा
  • 2/8

टीवी शो 'रिमझिम: छोटी उम्र बड़ा सफर' भी विवादों में हैं. दंगल टीवी के इस शो में नाबालिग लीड हीरोइन को अपने मेल को-स्टार के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. शो में 16 साल एक्ट्रेस यशिका शर्मा और 24 साल के हिमांशु अवस्थी लीड रोल में हैं. 

(PHOTO: Instagram @belleyashika)

यशिका शर्मा
  • 3/8

टेलीविजन पर 16 साल की एक्ट्रेस का 8 साल बड़े हीरो संग इंटीमेट होना पब्लिक को रास नहीं आया. दर्शकों ने सीरियरल की कहानी और सीन्स पर आपात्ति जताई. 

(PHOTO: Instagram @belleyashika)

Advertisement
यशिका शर्मा
  • 4/8

जानते हैं कि कौन हैं यशिका जिन्हें लेकर इतनी बातें हो रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस हरियाणा की रहने वाली हैं. वो स्टार एकेडमी डेराबस्सी की छात्रा रही हैं. 

(PHOTO: Instagram @belleyashika)

यशिका शर्मा
  • 5/8

कहा जाता है कि उन्होंने बेहद छोटी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. 'रिमझिम' से पहले वो गानों, भजनों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.

(PHOTO: Instagram @belleyashika)

यशिका शर्मा
  • 6/8

यशिका शर्मा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं यशिका यूट्यूब पर वीडियो भी बनाती हैं. 

(PHOTO: Instagram @belleyashika)
 

यशिका शर्मा
  • 7/8

यशिका ने अपने नाम से यूट्यूब चैनल बनाया है, जहां उनके  1.42 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर वो शो के बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया करती हैं. वो सोशल इवेंट्स के वीडियोज भी यूट्यूब पर शेयर करती हैं. 

(PHOTO: Instagram @belleyashika)
 

यशिका शर्मा
  • 8/8

यशिका की प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि उन्हें अपने काम से बेहद प्यार है. उनकी ज्यादा तस्वीरें शो से जुड़ी हैं. इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि वो जिंदा दिल इंसान हैं, जो हर किसी की जिंदगी में खुशियां भरना जानती हैं. 

(PHOTO: Instagram @belleyashika)

Advertisement
Advertisement